किराना की दुकान पर मिली कोरेक्स की बोतलें

Font Size

ड्रग इंस्पेक्टर की छापामारी में हुई बरामद

 
पुन्हाना
 मेवात के ड्रग इंस्पेक्टर रजनीश धारीवाल ने पुन्हाना के एसएमओ अतुल कुमार के साथ मिलकर कस्बा पुनहाना में आधा दर्जन दुकानों पर छापा मारा। छापे की सूचना मिलते ही अधिक्तर मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकान बंद कर फरार हो गये। छापामारी की वजह से कस्बा पुन्हाना में हडकंप मच गया। सबसे पहले उन्होने कस्बे के शर्मा मेडिकल स्टोर पर छापा मारा लेकिन उनको वहां कुछ नहीं मिला। उसके बाद उन्होने मेडिकल स्टोरों को छोडकर पुनहाना के पैमारोड पर चाय के खोखे व किराना कि दुकानो पर छापा मारा। जहां एक किराना की दुकान से तीन कोरक्स की बोतल बरामद की गई।
 
  ड्रग इंस्पेक्टर रजनीश धारीवाल ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि पुन्हाना में पैमारोड पर कई दुकानों पर प्रतिवंधित सीरप, इंजेक्शन और दवाईयां बैची जा रही हैं। उन्हाने बताया की पैमा रोड से एक किराना की दुकान पर छापा मार कर तीन कोरेक्स की शीशी बरामद की है। उनहोने बताया कि अदालत से कस्टीडी ऑडर लेकर आरोपी का नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाऐगी। उनहोने कहा कि  प्रतिबंधित दावाओं को किसी भी कीमत पर मेवात में बिकने नहीं दिया जाऐगा।

You cannot copy content of this page