सिंगापुर व हांगकांग दौरे में 18 हजार करोड़ के एमओयू : मनोहर लाल

Font Size

एविएशन हब, लोजिस्टिक व वेयरहाउसिंग, हैल्थकेयर, वित्त पोषण में होंगे निवेश 

चण्डीगढ, 26 मई :  हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि सिंगापुर और हांगकांग दौरे के दौरान एविएशन हब, लोजिस्टिक व वेयरहाउसिंग, हैल्थकेयर, वित्त पोषण के लिए 18,000 करोड़ रुपये के पांच एमओयू हुए हैं, जिनमें वाईसीएच लोजिस्टिक, एसेंडाज, सिंगब्रिज, अडोनिस लि0, इक्विस पैट और मीन हार्डट शामिल हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने पांच दिवसीय सिंगापुर और हांगकांग के दौरे के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा, परिवहन, स्मार्ट सिटी, शिक्षा व कौशल विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, लोजिस्टिक एण्ड वेयरहासिंग, बायोटैक्रोलोजी एण्ड फार्मास्युटिकल, एरोस्पेश एवं प्रतिरक्षा, विनिर्माण, वैलनैस परियोजनाएं, बिजली सम्प्रेषण एवं वितरण और सस्ते आवास जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए विचार मंथन किया गया।
उन्होंने कहा कि बैंकिंग निवेश की सम्भावनाओंं को देखते हुए वहां की एक कम्पनी ने पेंशन के फण्ड में योजनाएं चलाने के लिए अपना प्रस्ताव दिया है, जिसे आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके अमेरिका, कनाडा, चीन और जापान के दौरों के दौरान 14 समझौते हुए थे, जिसमें से 9 समझौतों पर प्रगति चल रही है, जबकि समझौतों पर सम्बन्ध कायम हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एमओयू के साथ एक रिलेशनशिप मैनेजर लगाया जाता है, जो प्रत्येक कम्पनी को आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में सहायता करता है। इसी प्रकार, गत निवेश सम्मेलन के दौरान 450 एमओयू हुए थे, जिनमें 152 एमओयू के तहत या तो जमीनें ले गई हैं या लाइसेंस ले लिए गये हैं। उन्होंने कहा कि इस 152 एमओयू के तहत 86,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की सम्भावना है और 1,61,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगापुर के प्रतिष्ठित व्यवसायियों, भारतीय मूल के लोगों, चाइना लाइट एण्ड पावर, एवर स्टोन लोजिस्टिक और प्रैट एण्ड व्हिटनी कम्पनी के प्रतिनिधियों से बातचीत हुई है। एसेंडाज सिंगब्रिज, सुरवाना जुरोंग, हाईफ्लक्स, एमआरओ फेसिलिटी के लिए बैठकें हुई हैं। उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान तीन निवेशक बैठके और दो राउंड टेबल बैठकें हुई हैं। इसके अलावा, सिंगापुर और हांगकांग में दो रोड शो हुए, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया और 10 से अधिक वन-वन बैठकें हुई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री सुधीर राजपाल, विदेशी निवेश और एनआरआई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अश्विन जौहर, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक श्री टी एल सत्याप्रकाश भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page