565 करोड़ रुपये की लागत से 1.18 किलोमीटर लंबे भूमिगत विस्तायरीकरण को मंजूरी मिली
केन्द्र सरकार 107 करोड़ रुपये मुहैया करायेगी
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी स्थित ढांसा बस स्टैंड को अगले तीन वर्षों में दिल्लीी मेट्रो से जोड़ा जायेगा। भारत सरकार ने नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड तक 1.18 किलोमीटर लंबे भूमिगत मेट्रो विस्ता्र को मंजूरी दी है जिस पर 565 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। वर्ष 2020 तक दिल्लीि मेट्रो रेल निगम द्वारा इस विस्तानर कार्य को पूरा करने की योजना है।
कुल परियोजना लागत में से 107 करोड़ रुपये केन्द्रग सरकार मुहैया करायेगी। यह राशि 50 फीसदी इक्विरटी (75.50 करोड़ रुपये) और गौण ऋण के रूप में होगी। जापानी अंतर्राष्ट्रीिय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) 323 करोड़ रुपये मुहैया करायेगी जबकि शेष राशि दिल्लीे के राष्ट्रीगय राजधानी क्षेत्र की सरकार द्वारा उपलब्धे कराई जायेगी जिसमें इक्वि टी (75.50 करोड़ रुपये) और गौण ऋण शामिल हैं।
नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड तक मेट्रो का विस्ताइर होने से हर दिन नांगलोई, ढांसा, बहादुरगढ़ एवं इसके निकटवर्ती क्षेत्रों के 10,000 अतिरिक्ति यात्रियों को इससे सफर करने का मौका मिलेगा।
सितंबर 2012 में स्वी0कृत किये गये 4.5 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो खंड का निर्माण कार्य इसी वर्ष दिसंबर तक पूरा होने की उम्मी द है।
नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड तक मेट्रो विस्ता र का निर्माण कार्य इसी वर्ष जुलाई में शुरू होने की आशा है।