राजस्थान व नूंह पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से केरल के युवक को अपहर्ताओं के चंगुल से छुडाया

Font Size

: अपहरणकर्ताओं से फिरौती के 20 लाख रूपये भी बरामद किये

: सभी आरोपियों को राजस्थान अपने साथ ले गई पुलिस 

यूनुस अलवी

 
पुन्हाना:   पुन्हाना व पहाडी राजस्थान पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर केरला निवासी युवक को अपहरकर्ताओं के चंगुल से छुडाया लिया है। केरल राज्य के रहने वाले श्याम कुमार को 2 महिलाओं सहित 5 लोगों ने एलमुनियम बेचने के नाम पर पुन्हाना होते हुए राजस्थान के पहाडी क्षेत्र में बुलाया था। जहां पर उसका अपहरण कर परिजनों से एक करोड की फिरौती मांगी थी। मामले की शिकायत पर पहाडी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
सिटी चौकी प्रभारी समसुद्ीन व राजस्थान के पहाडी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि केरल राज्य के रहने वाले श्याम कुमार को हाथियाका थाना बरसाना उत्तर प्रदेश निवासी सलामुद्ीन, साबिर, साकिर व महिला आसी व सरजू देवी उर्फ संजू ने एलमुनियम बेचने के लिये हरियाणा व राजस्थान के बार्डर पर स्थित हुजरा गांव बुलाया था। जहां पर आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और परिजनों से एक करोड रूपये की फिरौती मांगी। जिसमे से परिजनों ने अपहरणकर्ताओं को बीस लाख रूपये भी दे दिए थे। मामले की सूचना जैसी ही पहाडी थाना पुलिस को लगी तो उन्होंने पुन्हाना थाना का कार्यभार संभाल रहे समसुद्ीन से संपर्क किया और दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर न केवल श्याम कुमार को आरोपियों के चंगुल से छुडाया बल्कि आरोपियों से बीस लाख  रूपये व घटना में प्रयोग की गई र्स्कोपियों गाडी को भी बरामद कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई में सहयोग करने पर उन्होंने नूंह पुलिस का हार्दिक आभार जताया है। उन्होने बताया कि सभी आरोपियों को राजस्थान पुलिस अपने साथ ले गई है।

You cannot copy content of this page