इमरान प्रतापगढी 11 मई को मरहूम पहलु खान के परिवार को सांत्वना देने पहुंचेगे

Font Size

यूनुस अलवी

 
पुन्हाना:    गोहत्यारों द्वारा पहली अप्रैल को अलवर के बहरोड में पीट-पीट कर मार दिये गये मेवात के गांव जयसिंहपुर निवासी पहलू खान के परिवार से को सांत्वना देने के लिये देश के मशहूर शायर इमरान प्रतापढ़ी 11 मई को गांव जयसिंहपुर पहुंच रहे हैं। इस आश्य की जानकारी स्वंम इमरान ने हमारे संवाददाता को फोन पर दी। उन्होने बताया कि गोरक्षकों द्वारा पहलू खान की मौत से काफी दुखी हैं और उनके परिवार को सांत्वना देने के लिये आपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं।

You cannot copy content of this page