सद्भावना मंच हरियाणा के सदस्य 29 को पहलू के परिवार को गाय भैंट करेगें

Font Size

यूनुस अलवी

पुन्हाना:  फर्जी गोरक्षकों द्वारा पीट-पीट कर मार दिये गये पहलू खान के परिवार को सद्भावना मंच हरियाणा कि ओर से आगामी 29 अप्रैल को एक दुधारू गाय भेंट की जाऐगी। यह जानकारी सद्भावना मंच हरियाणा संयोजक सुरेंद्र पाल सिंह और समाजसेवी रमजान चौधरी ने दी। सोमवार को मंच के सदस्यों ने मृतक पहलू खान के परिवार से गांव जयसिंह पुर में मिलकर इसकी जानकारी। उन्होने बताया कि 29 अप्रैल को गांव जयसिंहपुर में भव्य समारोह आयोजित किया जाऐगा जिसमें पहलू के परिवार को दुधारू गाय भेंट करने के अलावा हरियाणा, राजस्थान और केंद्र सरकार से मृतक पहलू खान के परिवार को अर्थिक मदद दिये जाने, आरोपियों को गिरफ्तार किया जाने और गोरक्षा के नाम पर घूम रहे हत्यारों पर प्रतिबंध लगाने जैसे कई मांगें सरकार के सामने रखी जाऐगीं।
 
     उनका कहना है कि इन फर्जी गौरक्षकों को गाय कि सेवा से कोई लेना देना नहीं है बल्कि वे गाय के नाम पर दंगा भड़काने और दो समाजों में ज़हर घोलने का काम कर रहे हैं। पहलू खान को इस वजह से मौत के घाट उतारा गया कि वह एक मुसलमान था। उन्होने बतया कि पहलू के परिवार को गाय भेंट करने का सद्भावना मंच हरियाणा समाज मे अमन और भाईचारे को बढ़ावा का एक संदेश देने का है। उनका कहना है कि लोगों के सहयोग से हम थोड़ी-थोड़ी राशी जमा करके और उससे गाय खरीद कर मृतक पहलू खान के परिवार को भेंट करेगें ताकि उससे परिवार की रोजी रोटी चले। 

You cannot copy content of this page