पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये 28 अप्रैल के प्रदर्शन को कामयाब बनाने में जुटे युवा

Font Size

युवाओं कि टीम ने सोमवार को गावों का दौरा किया

 
 

यूनुस अलवी

पुन्हाना: जयपुर के पशु मेले से घर के लिये दुधारू गाय लेकर मेवात आ रहे पहलू कि गत पहली अप्रैल को राजस्थान के बहरोड में कुछ गोरक्षकों द्वारा पीट-पीट कर हत्या किये जाने के आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने, मृतक पहलू और घायल पशु पालकों को इंसाफ दिलाने कि मांग को लेकर आगामी 28 अप्रैल को नूंह में चार राज्यों के युवाओं के होने वाले प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिये सोमवार को युवा और समाजसेवियों ने मेवात के जयसिंहपुर, सलंबा, आकेडा, अडबर, सालाहेडी सहित एक दर्जन से अधिक गावों का दौरा कर युवाओं को प्रदर्शन में भाग लेने कि अपील की। यह विरोध प्रदर्शन ऑल मेवात समस्त युथ के बेनर तले किया जा रहा है।
 
    युवा बुरहान खान, शाहिद पतेरिया, अलताफ डीके और समाजसेवी रमजान चौधरी का कहना है कि पहलू और उसके बेटे जयपुर के पशु मेले से अपने घर के लिये दुधारू गाय लेकर आ रहे थे, उसके साथ 3 गायों के छोटे बछड़े भी थे।  जयपुर नगर निगम की मेले से उन्होने 45 हजार रूपये में गाय खरीदी थी। जब वे बहरोड के नजीदक पहुंचे तो कुछ फर्जी गोरक्षकों ने उनका टेंपू रोक लिया और बिना कागज दिखाऐ मारपिटाई शुरू कर दी आखिरकार पहलू कि दो दिन बात चोटों से मौत हो गई। उनका कहना है कि अभी तक राजस्थान पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। ना ही राजस्थान और हरियाणा का कोई अधिकारी पीडित परिवार से मिलने पहुंचा है। 
 
  उनका कहना है कि महरहुम शहीद पहलू खान को इंसाफ दिलाने के लिए 28 अप्रैल सुबेह 11 बजे नूंह के ग़ांधी पार्क में हरियाणा, राजस्थान, उत्तप्रदेश और दिल्ली से हजारों युवा जमा होगें उसके बाद गांधी पार्क से मिनी सचिवालय तक प्रदर्शन किया जाऐगा। मेवात के उपायुक्त कि माफर््त राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा जाऐगा।
 
    इस मौके पर शाहिद हुसैनपुर, रमजान चौधरी, रोहित राइसिका, अलताफ डीके, बुरहान सलम्बा, फारुख कैराका, आबिद, इरसाद सहित कई युवा और समाजसेवी मौजूद थे।
पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये 28 अप्रैल के प्रदर्शन को कामयाब बनाने में जुटे युवा 2

You cannot copy content of this page