Font Size
लोगो को सुविधाये जल्द मुहैया कराए सरकार: पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद
यूनुस अल्वी
मेवात:हरियाणा कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने मेवात जिला उपायुक्त के मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को मेवात की समस्याओं के समाधान व उन्हे सुलझाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर करारा प्रहार करते हुए सरकार को मेवात की जनता की समस्याओं को तुरंत सुलझाए अन्यथा हम कांग्रेसी सड़क से लेकर विधानसभा तक जनता के हितों की लड़ाई लड़ेंगे।
पूर्व मंत्री ने कहा कि मेवात जिले में बिजली की भारी किल्लत हो रही है जिससे अघोषित व अनियमित लम्बे लम्बे कट लग रहे हैं। मेवात की जनता को आजकल बिजली न होने के कारण बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे तुंरत प्रभाव से व्यवस्थित कराएं और पुरी बिजली उपलब्ध कराएं ।
पूर्व मंत्री चौधरी आफताब ने मेवात जिले में पीने के पानी की किल्लत को दुर करने की मांग करते हुए कहा कि पीने के पानी की घोर समस्या आजकल विकराल रूप लिए हुए है जिससे गर्मियों मे हमारे मेवातवासियों को और अधिक परेशानी हो रही है, जिसका जल्द से जल्द समाधान प्रदेश सरकार करे।
दुसरी मांग में पूर्व मंत्री ने कहा कि मेवात के लगभग सभी गावों के तालाब सूखे हुए हैं और जिनमे कुछ पानी है वो बेहद गन्दा और जहरीला है। पशुओं के पीने व अन्य काम के लिए सभी तालाबों को साफ़ पानी से भरवाने की वयवस्था कराएं ।
चौधरी आफताब अहमद ने नष्ट हुई फसल के लिए भी उचित मुआवजा की मांग करते हुए कहा कि मेवात जिले में फसल जलने और ख़राब होने की काफी घटनाएं हमारे संज्ञान में आई हैं जिसमे गरीब किसानों को बहुत वित्तय घाटा हुआ है। सभी किसानो को जल्द से जल्द उचित मुआवजा खट्टर सरकार दे ताकि वो अपना जीवनयापन कर सकें ।
पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि पुरे प्रदेश में सरकार नाम की चीज़ नजर ही नहीं आती है, हर वर्ग चाहे आम जनता, किसान, गरीब मजदूर, कर्मचारी, यूवा सब तरफ हाहाकार मचा हुआ है । प्रदेश की खट्टर सरकार जनता कि समस्याओं को सुलझाने के बजाय अपने ही विधायकों व मंत्रीयों के साथ नुरा कुश्ती में व्यस्त है ।
प्रदेश सरकार लगभग 3 साल बित जानें के बाद भी अदला बदला और बदली में ही लगी हुई है। भाजपा सरकार ने लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाकर सबसे बुरे दिनों का अहसास करा रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस दौरान चो० आफताब अहमद, चो० महताब अहमद, चो० अमन अहमद, दिवेश, आबिद दानिबस, रफीक ढुलावट, अरशद, अहमद अलालपुर, मक़सूद शिकरावा, नसीम बागरौली, वहीद सलम्बा, हमीद सलम्बा, मुबारिक मालिक, शमशु रहना, नसीम चंदेनी, शरीफ अड़बर, अयूब सेहरावत, अजमत सरपंच, रहमत भीमसिका, इक्का इख्लास आदि कांग्रेसी नेता व् कार्यकर्ता सैकड़ो की तादाद में मौजूद थे।