स्कूल प्रबंधन की मनमानी से लोग परेशान !

Font Size

स्कूल प्रबंधन की मनमानी से लोग परेशान ! 2गुरुग्राम : डीएलएफ फेज एक स्थित ए ब्लॉक एक्सटेंशन निवासी स्कूल की बसों की अव्यवस्था के चलते स्थानीय निवासी खासे परेशान है। ए ब्लॉक 27 रोड पर स्थित कुन्सकेप्सकोलन स्कूल की बसें ए ब्लॉक एक्सटेंशन की लेन न0 42, 43, 44, 46, 48 से होकर गुजरती है जिसके चलते यहां पर रहने वाले 200 से अधिक परिवार इससे प्रभावित हो रहे है। सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक बस व स्कूल में आने वाले बच्चों के अभिभावकों की गाडिय़ों की भीड़ से लोगों की शांति भंग हो रही है।
बुधवार सुबह समस्या से परेशान स्थानीय निवासी स्कूल के बाहर जमा हो गए और बसों को ए-42 लेन से गुजरने पर एतराज जताया, यहीं नही उपस्थित लोगों ने ए-42 गेट पर ताला जडऩे की कौशिश भी की।
मौके पर पहुंचे डीएलएफ कुतुब इन्कलेव आरडब्ल्यूए के प्रधान आरएस राठी, निवासी एसएस गुप्ता, पूर्व प्रधान आरडब्ल्यूए राकेश कुमार जैन, निवासी महेन्द्र यादव, मिलन कपूर का कहना है कि स्कूल का रास्ता ए-27 लेन से है लेकिन स्कूल प्रबंधन ने जबरदस्ती ए-42 रोड से रास्ता खोल लिया है जो कि कानूनी रूप से गल्त है। सुबह 7:30 बजे से ही लेन से बसे गुजरना शुरू हो जाती है जिसकी वजह से लोगों की शांति-चैन भंग हो चुकी है। यहीं नहीं स्कूल के नक्शें में भी रास्ता ए-27 रोड से ही है लेकिन स्कूल प्रबंधन उक्त सभी रोड़ों को अपने वाहनों के आने जाने के लिए इस्तेमाल करता है।
स्थानीय निवासी पीएन पिपलानी ने स्कूल प्रबंधन को इस समस्या के लिए कई बार पत्र भी लिखा लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कभी इसका जवाब देना तक उचित नहीं समझा।
लोगों का कहना है कि सुबह 7:30 से 8:30 व दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक लोगों का इन लेन से आना जाना मुश्किल हो जाता है।
अब स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन, जिला नगर योजनाकार व आरटीए कार्यालय को करने की तैयारी कर ली है। अगले दो दिनों के अंदर स्कूल ने उचित कार्यवाही नहीं की तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उक्त विभागों में लिखित शिकायत दी जाएगी।
इस मसले पर स्कूल प्रबंधन को संपर्क करने की कौशिश लेकिन स्कूल की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

You cannot copy content of this page