हरियाणा कांग्रेस आईटी सेल होगा देश का नंबर वन आईटी सेल : राजबीर पालणा

Font Size

हरियाणा में कांग्रेस को मजबूत करना ही आईटीसैल का मुख्य उददेश्य

गुडगावः हरियाणा कांग्रेस आईटीसैल की जिला स्तरीय मिटिंग रविवार को सुबह दस बजे गुडगांव के कांग्रेस भवन कमान सराए आफिस में हुई। इस मिटिंग का मुख्य उददेश्य हरियाणा कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना और पार्टी को मजबूती देना और हरियाणा आईटीसैल को देश का नंबर वन आईटीसैल बनाना था।
 
मिटिंगकी अध्यक्षता करते हुए फतेहाबाद से पहुंचे राजबीर पालणा ने कहा कि आज सोशल मीडिया का समय है। ऐसे में हर युवा सोशल मिडिया कीओर आकर्षित  हो रहा है और ऐसे में आईटीसैल की जिम्मेवारी सबसे अधिक बढ जाती है कि वह कांग्रेस की नितियों को जन-जन तक पहुंचा सके। इसी को लेकर हरियाणा में  इस सैल का गठन किया गया है।
 
इससे कांग्रेस पार्टी की नितियां अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। मिटिंग में रशिद खान प्रदेश महासचिव, शरैय शर्मा प्रदेश सचिव, अलिसैर टोंका जिला अध्यक्ष, राज सिंह यादव, अजीत बोहरा, आसिफ खान मेवात, रफिक मलाई सहित अनेक कार्यकता उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page