“हरियाणा में किसानों की सहमति के बिना जमीन अधिग्रहण नहीं”

Font Size

 

चण्डीगढ़, 13 अप्रैल :  हरियाणा में अब किसानों की सहमति के बिना के उनकी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। किसानों की सहमति से विकास कार्यों के लिए ली जाने वाली जमीन के निर्धारित रेट किसानों को अविलम्ब उपलब्ध करवाये जायेगें।  यह जानकारी आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद में दीनबंधु सरछोटू राम की जयन्ती कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि करनाल में बनने वाली बागवानी विश्वविद्यालय के प्रदेश में चार रिजनल सैंटर स्थापित किये जायेगें, जिनमें से जीन्द में बनने वाले रिजनल सैंटर का नाम शहीद कैप्टन पवन कुमार के नाम से रखा जायेगा। इस सैंटर के निर्माण के लिए जल्द जमीन तलाशने का काम शुरू किया जाये। 
उन्होंने कहा कि दीनबंधु सरछोटू राम ने जीवन भर किसान मजदूर एवं समाज के कमरे वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किये। उनके आदर्शां पर चलकर एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को उनके दिखाये मार्ग पर चलकर देश निर्माण में अपना अहम योगदान अदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि भूमि लगातार कम हो रही है। ऐसे में किसानों को कृषि से सम्बद्ध व्यवसायों व बागवानी को अपनाक अपनी आय को कई गुणा बढ़ा सकते है। राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए सकारात्मक कदम उठाये जा रहे है ताकि किसानों की आर्थिक एवं सामाजिक दशा में सुधार हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान अगर जमीन पर बागवानी की खेती करे तो वे इससे बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते है। इससे किसानों को दिल्ली, नोयडा में स्थित बड़ी मण्डियों का किसानों को फायदा मिलेगा, क्योकिं इन मण्डियों में फल, फूल एवं सब्जियों की बहुत बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और उसके आसपास के ईलाकों में लगभग चार करोड़ की आबादी लगती है और इस आबादी की मांग को हरियाणा के किसान पूरा कर सकते है।  
    मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों की संख्या सीमित है। हर किसी व्यक्ति को सरकारी नौकरी उपलब्ध नहीं करवाई जा सकती। प्रदेश के यूवाओं में कौशल विकास को लेकर एक विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है। इस विश्वविद्यालय से यूवा लगभग 800 प्रकार के तकनीकी कोर्सो का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगें, जिसके परिणाम स्वरूप यूवा उद्योग धंधे एवं स्वरोजगार स्थापित कर प्रदेश के विकास में अपना योगदान अदा कर सकेगें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सक्षम योजना के तहत यूवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना के तहत सक्षम यूवा को 100 घण्टों के काम के बदले 9 हजार रूपये की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश में अब तक लगभग 9 हजार सक्षम यूवाओं को इस योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है। प्रदेश के अधिकाधिक यूवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा इस योजना का विस्तार करने पर भी विचार किया जा रहा है। 
 मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश ढ़ाई करोड़ लोगों का एक बड़ा परिवार है। सरकार इस परिवार के हर व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्व है। उन्होंन कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करवाया जा रहा है।  उन्होंने यह भी कहा  कि विकास कार्यों के लिए किसी भी हल्के में पैसे की कमी नहीं रहने दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ती है। किसानों की बात की जाये तो हमारी पार्टी की सरकार ने पिछले दो वर्षों में फसलों में खराबा होने पर 2400 करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जा चुका है। हरियाणा के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी राशि मुआवजे के तौर पर किसानों को वितरित की गई है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे कृषि को जोखिम मुक्त व्यवसाय बनाने के लिए फसलों का प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत बीमा करवाये। 
    मुख्यमंत्री ने सफीदों रोड़ स्थित हैबतपूर चौंक का नाम दीनबंधु सरछोटू राम के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने जाट धर्मशाला जीन्द के विकास के लिए 21 लाख रूपये की राशि देने की भी घोषणा की और जिन लोगों ने जाट धर्मशाला में कमरे बनवाये है या बनवाने की बात कही है, उन्हे मुख्यमंत्री ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जाट धर्मशाला परिसर में बनाये गये सीनियर सिटीजन हॉल का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने डा0 पवन आर्य द्वारा लिखित भारतीय प्रशासन पुस्तक का भी विमोचन किया। 
    केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा के लोगों ने हरियाणा को अपनी मेहनत से बनाया है। एक समय ऐसा भी था जब प्रदेश में मात्र 6 जिले हुआ करते थे और अन्य प्रदेशों के लोग कहा करते थे कि 6 जिलों का यह छोटा सा राज्य क्या कर पायेगा। आज हरियाणा प्रदेश हर क्षेत्र में देश के अनेक राज्यों से बहुत आगे निकल चुका है। उन्होंने किसानों से कहा कि अब समय आ गया है कि वे खेती से हटकर अन्य क्षेत्रों में भी जायें ताकि वे अपनी आय को बढ़ा सके। मात्र खेती से अब गुजारा होने वाला नहीं है, इसलिए हर हाल में किसानों को या उनकी संतानों को दूसरे क्षेत्रों में प्रवेश करना ही होगा अन्यथा विकास के मामले में काफी पिछड़ जावोगे। उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति चाहे वह गरीब है या अमीर,भाईचारा बनाये रखना चाहता है लेकिन कुछ नेता स्वार्थो की पूर्ति  के लिए प्रदेश के सीधे- साधे लोगों को बहकाने का काम करते है। ऐसे नेताओं से सावधान रहे और जो भी फैसला लें वे अपने विवेक के हिसाब से करें। उन्होंने कहा कि दीनबंधु सरछोटू राम ने न केवल किसानों के लिए बल्कि समाज के हर शोषित वर्ग के लिए काम किया, इसलिए उन्हे दीनबंधु कहा जाता है।  
    सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि जब से श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की तथा प्रदेश की बागडोर श्री मनोहर लाल ने सम्भाली है तब से देश एवं प्रदेश विकास की ब्यार चल रही है। देश का मान समान पूरे विश्व में बड़ा है, आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। उन्होंने कहा कि रोहतक, जीन्द, जुलाना रेलवे लाईन का विद्युतिकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है, अब जीन्द- पानीपत रेलवे लाईन के विद्युतिकरण का कार्य भी शुरू करवाया जायेगा। जिला को सात राष्ट्रीय राजमार्गों से जोडऩे का काम भी बीजेपी की सरकार द्वारा किया गया है। यहीं नहीं जीन्द जिला को एनसीआर क्षेत्र में भी शामिल करने का काम भी हमारी सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि इस जिला के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जायेगी। 
    कार्यक्रम में विधायक प्रेमलता, पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल ढाण्डा, सफीदों के विधायक जसबीर देशवाल, पूर्व सांसद सुरेन्द्र बरवाला, एपीएससी के सदस्य जयभगवान गोयल, बीजेपी के प्रदेश सचिव जवाहर सैनी, सोनीपत लोक सभा क्षेत्र के प्रभारी ओपी पहल, जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा, स्वामी राघवानंद, जाट धर्मशाला के प्रधान आजाद सिंह पंवार, रामफल लौट, संतोष दनौदा, भूपेशवर दयाल , डीसी विनय सिंह, प्रवर पुलिस अधीक्षक शशांक आनन्द, दादरी के एडीसी जयबीर सिंह आर्य समेत,  नगराधीश राकेश कुमार समेत जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे। 

You cannot copy content of this page