पहलू हत्याकांडा का मामला जोधपुर में उठा, मुस्लिम महासंघ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Font Size
 

यूनुस अलवी

पहलू हत्याकांडा का मामला जोधपुर में उठा, मुस्लिम महासंघ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन 2पुन्हाना:   पहलू हत्याकांड मामले को लेकर बृहस्पतिवार को मुस्लिम महा संघ और लोकतंत्रिक अधिकार एवम् सदभावना मंच के बेनर तले जोधपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। शहीद पहलू खान की गो आतंकियों द्वारा की गयी हत्या मामले की न्यायिक जाँच कराने  कि मांग को लेकर जोधपुर के कलेक्टर कि माफर््त राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए गोरक्षक हत्यारो को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की मांग की गई। मुस्लिम महा संघ के संस्थापक अध्यक्ष हाजी मुहम्मद बख्श ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये आर्थिक मदद दी जाये और परिवार में से किसी एक को सरकारी नोकरी दी जाये ।
 
भारतीय कम्युनिस्ट पार्ट के पूर्व विधायक मेघराज तावड़ ने कहा की बढ़ती साम्प्रदायिकताको रोकने में राज्यं सरकार नाकाम रही है। आप पार्टी के मुहम्मद हनीफ़ खान ने कहा की वर्तमान सरकार के सत्ता में आने के बाद साम्प्रदायिक ताकते देश का वातावरण खराब र रही है। मुस्लिम महा संघ के प्रदेश सयोंजक ईरफान मुल्तानी ने इस अवसर पर कहा की शहीद पहलू खा के हत्यारों को गिफ्तार करे और भविष्य में ऐसी घटना की पूर्ण सरकार गारंटी दे।
 
जुलुस में बड़ी संख्या में सभी धर्मो एवं समाज के लोग उपस्थित थे ।
पहलू हत्याकांडा का मामला जोधपुर में उठा, मुस्लिम महासंघ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन 3

You cannot copy content of this page