Font Size
पहलू के परिवार को मुफ्त में कानूनी मदद कि जाएगी : फारूख अबदुल्लाह वकील हाईकोर्ट
यूनुस अलवी
मेवात: कथित गोरक्षकों द्वारा पीट-पीट कर मौत के घाट उतारे गये पहलू खान के परिवार को सांत्वना देने वाले लोगों को गांव जयसिंह पुर में उनके निवास पर तांता लगा हुआ है। मंगलवार को कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष मुबारिक खान अपने युवा साथियों के साथ पहुचे वहीं पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के ऐडवोकेट फारूख अब्दुल्लाह कई वकीलों के साथ पीडित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष मुबारिक खान ने बताया कि बड़े अफ़सोस की बात है कि चाचा पहलू के पास सरकारी पशु मेले से गाय खरीदने के सभी सबूत होने के बावजूद उनको मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक पहलु खान और उनके बेटे कथित गोरक्षकों से अपनी जान कि भीख मांगते रहे और उनको कागजात दिखाते रहे लेकिन उन्होने एक भी नहीं सुनी। बल्कि सबूत मिटाने के लिये उनके हुलिये तक फाड दिये गये। उन्होने कहा कि युवा कांग्रेस की ओर से पहलू के हत्यारों को सजा दिलाकर रहेगें।
वहीं पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के ऐडवोकेट फारूख अब्दुल्लाह कई वकीलों के साथ पीडित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। इस मौके पर उन्होने कहा कि पंजाब एंव हरियाण हाई कोर्ट और मेवात के वकीलों कि तरफ से मृतक पहलू खान को इंसाफ दिलाने के लिये पूरी कानूनी मदद कि जाऐगी। वहीं हाईकोर्ट के वकील मोहम्मद अरशद खान ने कहा कि वह इस मामले को जल्द ही मानव अधिकार आयोग के सामने लेकर जा रहे हैं। उनका कहना है कि पशु मेले से कानूनी तरीके से खरीदी गई दूध कि गायों के पक्के सबूत होने के बावजूद कथित गोरक्षकों ने पहलू का पीट-पीट कर मार डाला ऐसे अपराधियो को कडी सजा मिले इसके लिये वकीलों कि तरफ से पहलू के परिवार को पूरा सहयोग दिया जाऐगा।
इस मौके पर उनके साथ साकिर, अजरू, सलमू, परवेज, तारिक, मुबारिक युवा जिला प्रधान, वहीद, रहीश पल्ला, शौकीन और राहुल खान सहित यूथ के सदस्य मौजूद थे।