Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: राजस्थान के बहरोड में कथित गोरक्षकों के हाथों मारे गये महरूम पहलू खान को इंसाफ दिलाने के लिये जहां समाजसेवी, राजनेता अपने-अपने तरीके से प्रयास कर रहे हैं वहीं पुन्हाना उपमंडल के गांव बीसरू निवासी गायक अरशद खान द्वारा चाचा पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये गाऐ गीत ने मेवात में तहलका मचा दिया। दो दिन पहले अरशद खान द्वारा पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये तैयार किया ऑडियो गाना मेवात के अधिक्तर लोगों के मोबाईलों में बज रहा है। अरशद खान ने इस गीत को एक दर्द भरे अंदाज में गाया है।
गाने के बोल :
‘चाचा पहलू तेरी मौत का आज भी मुझको गम है,
तुझको मेने पिटता देखा, गम के आंसू पिया ना जाऐ’
‘मोदी तुम से करू गुजारिश, वसुंधरा हमको इंसाफ दिला दो
पहलू के कातियों को फांसी दे दो, फांसी दे दो’
गायक अरशद खान ने बताया कि वह अब तक कई ऑडियो गाने के ऐलबंब निकाल चुका है। जब उसने गांव जयसिंह पुर निवासी किसान पहलू खान को राजस्थान के बहरोड में कथित गोरक्षकों द्वारा बुरी तरह पीट-पीट कर मारने का वीडियों देखा तो उससे रहा नहीं गया और उसने चाचा पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये एक गाना खुद ने लिखा, खुद ने कंपोज किया और खुद ने ही गाया। उन्होने कहा उस गाने में एक दर्द है जिसकी वजह से मेवात ही नहीं बल्कि जो आदमी सुनता से चाचा पहलू का इंसाफ दिलाने के लिये आगे आ जाता है। उन्होने का कि यह गाना दिल से लिखा गया है। अरशद खान का कहना है कि जरूरत पडी तो वह चाचा पहलू का इंसाफ दिलाने के लिये और भी गाना गाऐगा।