Font Size
: गांव लुहिगांकला में आठ घर जलकर जले, तीन शादियों के सामान सहित कई लाख का नुकसान
: शिकरावां गांव में आगजनी पांच भैंस जलकर मरी, महिला बुरी तरह झुलसी
: डोडल के पावर हाउस में वीसीबी फुकने से करीब 30 लाख का नुकसान और 40 गावों की बिजली ठप
: गांव लाहाबास में किसान के खेत में आग लगने से लाखों का नुकसान
यूनुस अलवी
पुन्हाना: आगजनी के कहर से पुन्हाना के चार गांव दहल गये। जिसमें करोडों रूपये से अधिक का लोगों का नुकसान हो गया है। जहां लुहिगाकला में सात लोगों के आठ मकान और घरेलू सामान सहित करीब 30 लाख का नुकसान हो गया। वहीं गांव लाहाबास में एक किसान की कटी हुई फसल जलने से करीब डेढ लाख रूपये का नुकसान हो गया। इसके अलावा गांव डोंडल स्थित 33 केवीए का पावर हाउस में शोर्टसर्किट की वजह से करीब 50 लाख रूपये कि वीसीबी मशीन जलकर राख हो गई। इसके अलावा गांव शिकरावा में एक परिवार की पांच भैंसों की जलकर मौत हो गई तथा एक महिला बुरी तरह झुलस गई।
गांव लुहिंगा कला में आग
: गांव लुहिगांकला में आठ घर जलकर जले, तीन शादियों को सामान सहित कई लाख का नुकसान
गांव लुहिगाकला कला में शोर्टसर्किट कि वजह से सात परिवारों के दस से अधिक मकान जल कर राख हो गये। जब फायर बिग्रेड कि गाडी जाती तक तक सब कुछजल चुका था। इसके अलावा आग में हाल ही में तीन लडकों कि हुई शादी का पूरा सामान, अनाज और जरूरी कागजात भी जल गये।
गांव लुंहिगाकला निवासी सकिर ने बताया कि उनके गांव के हनीफ, नाजिम, फज्जर, जानू, रमजान, खलील और जोमखां के करीब दस मकान जलकर राख हो गये। उन्होने बताया कि जानू के दो लडके और हनीफ के एक लडके कि पिछली साल ही शादी हुई थी। शादी में मिले फ्रिज, कूलर, डब्लबेड, संदूक, अलमारी, वाशिंग मशीन, कपडे, अनाज, सोफासेट, चारपाई, पंखे सहित घरेलू सामान के अलावा नाजिम के दसवी और बारहवी कि सनद, कम्प्यूटर आदि जलकर राख हो गये। उन्होने बताया कि सभी लोगों का करीब 30 लाख रूपये का नुकसान हो गया है। सरकार को चाहिऐ कि गरीब लोगों कि मदद करे।
गांव शिकरावा में आग
: शिकरावां गांव में आगजनी पांच भैंस जलकर मरी, महिला बुरी तरह झुलसी
उपमंडल के गांव शिकरावां में मंगलवार दोपहर को एक छप्पर में अचानक आग लग गई। जिसमे दुधारू पशुओं के साथ ही काफी सामान भी जलकर राख हो गया। गांव के लोगों द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका वहीं आग को बुझाने के चक्कर में एक महिला भी जुलझ गई। शिकरावां के पृर्थी बास के रहने वाले लियाकत पुत्र हमीद ने बताया कि मंगलवार को करीब 3 बजे उसके घर के साथ में पशुओं के लिए बने छप्पर में आग लग गई। जिसमें बंधे हुई 6 भैंसों में से 4 भैंस मर गई जबकि अन्य दो बुरी तरह से जल गई। जिनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके साथ ही छप्पर में रखी लकडी व टंकी में रखा हुआ अनाज भी जल गया। आग ने छप्पर के साथ ही पास में बने कालू पुत्र गुलजार के पशुचारा के बोंगे को भी अपना शिकार बना लिया। आग को बुझाने के चक्कर में लियाकत की पत्नी सायरा भी बुरी तरह से जल गई है। कांग्रेस युवा नेता गांव शिकरावा निवासी मकसूद ने पीड़ित लियाकत को जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग कि है। आगजनी की इस घटना में उसका सबकुछ जलकर राख हो गया है।
गांव डोंडल में आग
: डोडल के पावर हाउस में वीसीबी फुकने से करीब 30 लाख का नुकसान और 40 गावों कि बिजली ठप
पुन्हाना के डोंडल स्थित 33 केवीए बिजली घर के वीसीबी मशीन में बीती रात नेवला घुस जाने ने शोर्ट सर्किट हो जाने से वीसीबी मशीन फुक गई जिसकी वजह से 40 गावों अंधेरे में डूब गये। बिजली विभाग के अधिकारी सोमवार से बिजली को ठीक करने में लगे हुऐ हैं। फिलहाल सभी 40 गावों को पिनगवां पावर हाउस से दो-दो घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है।
मेवात बिजली विभाग के कार्यकारी अधिकारी सतबीर यादव ने बताया कि डोंडल स्थित 33 केवीए के पावर हाउस कि वीसीबी मशीन में सोमवार को एक नेवला घुस गया जिसकी वजह वीसीबी मशीन शोर्ट सर्किट होने से फुक गई और 40 गावों कि बिजली पूरी तरह बाधित हो गई। उन्होने बताया कि मशीन को ठीक करने के अधिकारी लगे हुऐ हैं बुधवार शाम तक पावर हाउस ठीक हो सकेगा। उन्होने बताया कि फिलहाल प्रत्येक गांव को पिगनवां पावर हाउस से दो-दो घंटे बिजली दी जा रही है।
गांव लाहाबास में आग
: गांव लाहाबास में किसान के खेत में आग लगने से लाखों का नुकसान
कि देर रात पुन्हाना खंड के गांव लाहाबास में अबदुल रजाक नाम के किसान में किसी सिर फिरे आदमी ने रंजिशन खेत में कती गेंहू कि पूलियों में आग लगा दी। जब तक फायर बिग्रेड कि गाडी आती तब तक किसान का सब कुछ जलकर राख हो चुका था। किसान के परिवार के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस और ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी जब तक गाडी आती तब तक किसान अबदुल रजाक के दो एकड खेत का अनाज जल कर राख हो गया। लोगों ने अपने स्तर पर बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन सब बेकार गया। पीडित किसान ने सरकार से सहायतार्थ मुआवजा कि मांग की है।
अबदुल रजाक के बडे भी सोहराब खान ने बताया कि कोई आदमी मोटरसाईकल पर आया और उसने पहले एक एकड और दूसरे एकड में आग लगा कर भाग गया। पास में ही वह दूसरे खेत से अनाज निकलवा रहे थे। उनहोने कहा कि उन्होने आग लगाने वालीे आरोपी को भागते देता है लेकिन रात में करीब 12 बजे का समय होने कि वजह से आरोपी दोनों खेतो में आग लगाकर फरार हो गया। उनहोने बताया कि आग लगने से करीब डेढ लाख रूपये का नुकसान हो गया है। गरीब किसान है सरकार को रजाक कि इमदाद करनी चाहिये।