संघ के संगठनों ने किया नव वर्ष पर विशाल रथ यात्रा का आयोजन

Font Size

संघ के संगठनों ने किया नव वर्ष पर विशाल रथ यात्रा का आयोजन 2

रथ यात्रा में तीन सौ विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया 

एक हजार विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी हुए शामिल 

गुरुग्राम : आज भारतीय शिक्षण मण्डल के नेतृत्व में एक  नव संवत्सर मंगलकामना रथयात्रा का आयोजन भारत विकास परिषद एवम् अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में किया । इस रथ यात्रा को पूज्य स्वामी विवेकानंद जी महाराज शिक्षण मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष  मोहन लाल सर , सुशील सांगवान एस डी एम गुरुग्राम ,प्रख्यात शिक्षाविद डॉ अशोक दिवाकर , वरिष्ट भाजपा नेता कुलभूषण भारद्वाज परम गौभक्त पूरण यादव लोहचब, तथा भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री  पुष्पेन्द्र राठी तथा जिला अध्यक्ष राजू शर्मा   ने हरी झंडी दिखा कर किया | 

यह रथयात्रा प्रातः 8:30 बजे ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल सूर्या विहार सेक्टर 4 से शुरू होकर । यह रथयात्रा एम् एम् पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 होते हुए जिऔंन स्कूल से सुचेता मेमोरियल स्कूल फिर एस सी आर स्कूल, ज्ञानदीप स्कूल होते हुए एच एम् सीनियर सेकेंडरी स्कूल शीतला कॉलोनी 11:30 बजे पहुँचा ,जहा इस रथ यात्रा का समापन ढोल नगाडो के साथ किया गया  इस रथ यात्रा में लगभग ३०० विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राएं मौजूद रहे | १००० विभिन्न स्कूलों के बच्चे लगभग ५० समाजसेवी संगठनों के २०० लोग  पुरे जोश और उर्जा के साथ मौजूद रहे भरत माता के गगन भेदी नारों से पूरा आकाश गूंज रहा था |संघ के संगठनों ने किया नव वर्ष पर विशाल रथ यात्रा का आयोजन 3

यात्रा के बीच में बच्चों के लिए पानी एवम् अन्य जलपान की व्यवस्था की गई थी । रथयात्रा के दौरान एम्बुलेंस, पानी एवम् बसों की व्यवस्था की गई , ताकि बच्चो को किसी प्रकार से कस्ट न हो। वार्ड 10 के निवर्तमान पार्षद एवं भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी  ने सीनियर सिटीजन के लिए बैटरी वाला 2 रथ भी दिया । ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। 100 बाइक से लोग कार्यक्रम के सहयोगी होंगे।

12 बच्चे विभिन्न महापुरुषों के वेश में रथ पर विराजमान थे ।रथ पर भारत माता सवार थी । 15 बैंड बाजे के साथ यह रथयात्रा अपने आप में ऐतिहासिक थी इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष ब्रम्हा प्रकाश  , भरत विकास परिषद् से  चाँद जी और नरेश अगग्रवल ,हिन्दू जागरण मंच से मोहित  ,बजरंग दल से  मंजीत ,भारतीय शिक्षण मंडल से  विजय खत्री  , अशोक श्योकंद राष्ट्रीय स्वम्सेवाक संघ के संघचालक  जगदीश ग्रोवर जी वीणा गोराई जी , सीमा शर्मा  ,सम्मी अहलावत  , पुष्प धन्खाद   , मौजूद रहे | कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक  राम बहादुर सिंह थे |

You cannot copy content of this page