पदम भूषण डा0 सरोजा वैद्यनाथन की टीम की भरत नाट्यम प्रस्तुति से भक्ति उत्सव शुरू

Font Size

शीतला माता मंदिर में स्वर्ण जयंंती भक्ति उत्सव का हुआ आकर्षक आगाज 

 जिला उपायुक्त हरदीप सिंह ने किया विधिवत उद्घाटन 

 
पदम भूषण डा0 सरोजा वैद्यनाथन की टीम की भरत नाट्यम प्रस्तुति से भक्ति उत्सव शुरू 2गुरुग्राम, 29 मार्च। श्री शीतला माता मंदिर परिसर में नवरात्रों के अवसर पर आयोजित स्वर्ण जयंती भक्ति उत्सव-2017 का आगाज हो गया है। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला उपायुक्त एव श्री माता शीतला देवी पूजा स्थाल बोर्ड के मुख्य प्रशासक हरदीप सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। 
ज्ञात हो कि वर्ष 2017 को हरियाणा प्रदेश द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शीतला माता मंदिर के इतिहास में पहली बार स्वर्ण जयंती भक्ति उत्सव की शुरूआत की गई है। भक्ति उत्सव नवरात्रों के दौरान आगामी 5 अप्रैल तक सायं 6 से 8 बजे तक भक्ति संध्या के रूप में मनाया जाएगा जिसमें प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
 
इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि भक्त प्रभु को अपने हृदय में बैठाने के लिए विभिन्न प्रकार की कौशिश करते है। श्री माता शीतला देवी बोर्ड की तरफ से आयोजित यह भक्ति संध्या भी इसी कड़ी में एक प्रयास है। इस तरह के भक्ति कार्यक्रमों के द्वारा भगवान को गूढ़ता के साथ स्मरण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के लगभग प्रत्येक भाग से यहां श्रद्धालु आते है जिनका सम्मान करने व उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए बोर्ड कृतसंकल्प है। अंत में उन्होंने श्री माता शीतला देवी पूजास्थल बोर्ड के सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
 
इससे पूर्व बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि चैत्र नवरात्रों को इस बार भक्ति संध्या का आयोजन करके भव्य ढंग से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया ना केवल कर्म प्रधान है अपितु कर्म की प्रधानता सब जगह है। सत्कर्म की प्रेरणा को प्राप्त करने के लिए इस उत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है।
 
 भक्ति संध्या कार्यक्रम की शुरूआत विश्व विख्यात नृत्यांगना पद्म भूषण डा0 सरोजा वैद्यनाथन की शिष्याओं ने श£ोकाचारण से की। इसके बाद उन्होंने भरत नाट्यम की एक से बढक़र एक 5 आकर्षक प्रस्तुतियां दी और उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
 
डा0 सरोजा वैद्यनाथन के निर्देशन में गायत्री ढेका, नेहा भटनागर, दक्षिणा वैद्यनाथन बघेल, देवा स्मिता ठाकुर, आकांशा राणा ने भरत नाट्यम की अनेको भाव भंगिमाओं जैसे पंचतत्व, महिषासुर मर्दनी, स्वरांजली, सामाजा, अल्लारिपु, शिवाष्टिकम आदि की भ्भाव पूर्ण प्रस्तुति दी। जिला उपायुक्त ने डा. वैद्यनाथन व अन्य कलाकारों को स्मृति चिन्ह़ भेंट कर उनका सम्मान किया।
 
इस कार्यक्रम में श्री माता शीतला देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ठ, बोर्ड के सदस्य एवं पूर्व पार्षद परमिंदर कटारिया, अनु यादव, अमरचंद भारद्वाज सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page