गेंदबाजों को गेंद की गति के बारे में मिल सकेगी जानकारी
धर्मेन्द्र यादव
फरीदाबाद : हरियाणा क्रिकेट बोर्ड के बाद अब फरीदाबाद क्रिकेट बोर्ड में बॉलिंग स्पीड मशीन पहुंच गई है जिससे तेज गेंदबाजों को अपनी गेंद की गति के बारे में जानकारी मिल सकेगी. हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच और पूर्व अतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव और मौजूदा आईपीएल व अतर्राष्ट्रीय भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने आज यादव क्रिकेट अकादमी में तेज गेंदबाजी की गति मापी और उन्होंने अपना अनुभव भी सांझा किया। इस अवसर पर मोहित शर्मा और विजय यादव ने आईपीएल के 10 साल पूरे होने पर बधाई दी और कहा कि जल्द ही फरीदाबाद से नये चेहरे क्रिकेट जगत में देखने को मिलेंगे।
ग्रेटर फरीदाबाद के गांव भूपानी में बर्षो से चल रही यादव क्रिकेट अकादमी ने क्रिकेट जगत को कई खिलाडी दिये हैं जिनमें से मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया, जितेंन्द्र चंदीला जैसे खिलाडियों ने ना केवल आईपीएल में नाम किया है बल्कि अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिये भी भागीदारी निभाई है। इस अकादमी के संचालक हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच और पूर्व अतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव को क्रिकेट बोर्ड द्वारा फरीदाबाद जिला क्रिकेट बोर्ड के लिये बॉलिंग स्पीड मशीन दी गई है. इससे अब तेज गेंदबाजों को अपनी गेंद की गति मापने में आसानी होगी, इस अवसर पर अकादमी में पहुंचे आईपीएल व अतर्राष्ट्रीय खिलाडी मोहित शर्मा ने गेंदबाजों की गति मापी और अपना अनुभव उनके साथ सांझा किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व क्रिकेटर विजय यादव और मोहित शर्मा ने कहा कि बॉलिंग स्पीड मशीन से तेज गेंदबाज अपनी गति नाप सकेंगे जिससे उन्हें गति और दिशा पर नियंत्रण करने का मौका मिलेगा, वहीं उन्होंने आईपीएल के 10 साल पूरे होने पर बधाई दी कहा कि आईपीएल युवा क्रिकेटरों को लाइफ सैट करने का एक मौका दे रहा है जिससे सैंकडों क्रिकेटरों का भविष्य उज्वल हो रहा है, यादव ने कहा कि
उन्होंने फरीदाबाद से कई खिलाडी दिये हैं वो तो फरीदाबाद का दुर्भागय है कि अतर्राष्ट्रीय मैदान होनेे के बाद भी यहां कि खिलाडियों को सघर्ष करना पड रहा है जिसके लिये कई बार सरकार से बात भी हुई है मगर सरकार मैदान को बोर्ड के हाथों में सोंपने को तैयार नहीं है जिसका खामियाजा फरीदाबाद को भुगतना पड रहा है, वहीं आईपीएल को लेकर मोहित शर्मा ने कहा कि पंजाब इलेवन में उन्हें और उनके फरीदाबाद के साथ राहुल तेवतिया को खेलने का मौका मिला है, जिसे वो दोंना आपस में एक दूसरे की मदद करते हुए खेलेंगे उन्हें उम्मीद है कि अगर राहुल आईपीएल में अच्छा करेंगे तो अतर्राष्ट्रीय खेलने का मौका भी मिल सकता है।
गेंद की गति जांच करते पूर्व क्रिकेटर विजय यादव की लाइव विडियो :