Font Size
यूनुस अलवी
नूंह: बृहस्पतिवार को मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज वक़्फ़ पल्ला में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर राजेन्द्र सिंह चिल्लर ने कंप्यूटर के क्षेत्र में हो रही तकनिकी उन्नति के बारे में व छात्र प्रेरक व्याख्यान दिया जहाँ कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर मुमताज़ अहमद खान व उनके समस्त स्टाफ ने उनका स्वागत किया।
प्रोफेसर डॉक्टर राजेन्द्र सिंह चिल्लर ने कहा की आगे आने वाले समय में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों की मांग और बढ़ेगी क्योंकि अब देश भी डिजिटल युग की और आगे बढ़ेगा जिससे देश को और पुरे नागरिकों को अच्छा फायदा होगा। विदेशों में भी काफी पहले से डिजिटल युग की शूरुआत हो चुकी है।
अकेडमिक इंचार्ज साहीन खान ने कहा की प्रोफेसर राजेन्द्र चिल्लर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के जाने माने नाम हैं उनके लैक्चर से न केवल कॉलेज के छात्रों को बल्कि सिविल विभाग के सहायक प्रोफेसरों को भी लाभ होगा।
कॉलेज के सहायक प्रोफेसर और इस वयाख्यान के आयोजक आकिब जावेद ने बताया की प्रोफेसर चिल्लर का ये वयाख्यान छात्रों के लिए काफी होंसला बढ़ाने वाला साबित होगा, आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी वसीम अकरम ने बताया की कल जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर प्रोफेसर रिहान सूरी कॉलेज में आकर छात्रों को नोकरी के इंटरव्यू के लिए जरुरी दिशा निर्देश देंगे जिससे कॉलेज के छात्रों को नौकरी में भी आसानी होगी।
इस मौके पर शाहीन खान,आकिब जावेद, वसीम अकरम, शाहिद कुरैशी, एहतशाम, शाहनवाज़ अहमद, इमरान , सिराजुद्दीन व कॉलेज के छात्र मौजूद रहे।