Font Size
यूनुस अलवी
नूंह: दो महिने बाद भी बलात्कारी कि गिरफ्तारी ना होने से आरोपी के हौंसले बुलंद हैं। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आज तक आरोपी को पुलिस पकडने तक उसके घर पर नहीं आई है। कहते हैं चोरी और उपर से सीनाजोरी कि कहावत यहां चरितार्थ हो रही है। दुष्कर्म का आरोपी अपने आप को सरकार और आरएसएस का कार्यकर्ता बताकर पीडित परिवार को ही उलटा झूंठे कैश में फंसाने कि धमकी देने का मामला सामने आया है। वहीं महिला थाना प्रभारी कमलैश का कहना है कि मामले कि जांच चल रही है।
गांव भादस निवासी रेप पीडित लडकी के पिता ने बताया कि वह गरीब आदमी है। करीब दो महिने पहले वह पंजाब में कपास तोडने कि मजदूरी करने गया था। करीब एक महिने पहले घर से फोन आया कि पडौस में रहने वाले अभिषेक पुत्र राम रतन ने दिनांक 23 जनवरी कि रात उसकी नाबालिग बेठी के साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया है। पीडित ने बताया कि वह काम छोडकर पंजाब से आया उसने पूरी तहकीकात करने के बाद उसने महिला थाने में शिकायत दी। पुलिस ने राजनेतिक दवाब के चलते करीब 24 दिन बाद 15 फरवरी को मामला दर्ज किया। पीडित का कहना है कि आरोपी का मकान उसकी दिवार से सटा हुआ है। वह अपने आप को आरएसएस का कार्यकर्ता और सरकार का आदमी बताकर बंदूक तथा तमंचा निकालकर जान से मारने व किसी झूंठे कैश में फंसाने कि धमकी देता है। पीडित का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है और कहता है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगांड सकता है। पुलिस ने भी आरोपी को पकडने के लिये कभी दबिश तक नहीं दी है। पीडित ने कहा कि अगर आरोपी को जल्द ही नहीं पकडा गया तो वह कोई भी कदम उठाने को मजबूर होगा।
वहीं महिला थाना प्रभारी कमलैश ने वहीं पुलिस वाला घिसापिटा जवाब देते हुऐ कहा कि जांच चल रही है। दो महिने बाद ही आरोपी कि गिरफ्तारी के लिये कोई दबिश ना देना का उनके पास कोई जवाब नहीं था। उनका कहना है कि लडकी को काउंसलिंग के लिये बुलाते हैं लेकिन वह नहीं आ रही है।