मामन खां इंजीनियर का गांव नीमखेडा में जोरदार स्वागत

Font Size

पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद और उनके भाई विधायक रहीश खान को उनके गाँव में दी चुनौती 

यूनुस अलवी

मेवात:  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं फिरोजपुर झिरका विधान सभा क्षेत्र से दूसरे नंबर पर रहे मामन खां इंजिनियर ने रविवार को अपने धुर विरोधी एंव पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद और उनके भाई विधायक रहीश खान के पेत्रिक गांव नीम खेडा में एक जनसभा कर चुनावी बिगुल बजा दिया। गांव नीमखेडा पहुचने से पहले मामन खां का साकरस से नीम खेडा पर दर्जन भर गावों में जोरदार स्वागत किया गया। वहीं गांव नीमखेडा के सरपंच ने मामन खां को हाथी की सवारी कराकर पूरे गांव में घुमाकर स्वागत किया। गांव नीम खेडा में एक जोरदार रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव के सरपंच साकिर हुसैन ने कहा कि उनके गांव नेताओं का पूरे 20 साल राज किया है लेकिन इन बीस सालों में वह अपने काम कि गलियों को भी पक्का नहीं करा सके हैं। 
 
   मामन खां इंजिनियर ने कहा कि अब से पहले जनता ने सबको मौका दिया है एक बार उसको भी मौका देकर देखे। वह राजनीति में पैसा कमाने के लिये नहीं आया है बल्कि वह राजनीति के जरिये आम लोगो कि सेवा करना चहाते हैं।  मामन खा का कहना है कि अब से पहले के नेताओं ने आपस में लडाकर जीत हांसिल कि है उनको यहां कि जनता कि समस्याओं से कोई लेना देना नहीं हैं।
 
उन्होने कहा कि फिरोजपुर झिरका विधान सभा क्षेत्र पर दो ही खानदानों का जोर रहा है लेकिन कोई भी खानदान फिरोजपुर झिरका में नहर तक नहीं ला सका। अगर जनता ने उसको मौका दिया तो वह यहां के लोगों को रोजगार और नहरें बनवाने का काम करेगा। मामन खान ने पहली बार भाजपा सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि भाजपा ओर आरएसएस केवल जाति बिरादरी के नाम पर भाईचारे का बिगाड़ने का काम कर रही है।
 
  साकीर सरपंच नीमखेड़ा, साजिद, यासिन बडेड, आलम घाटा, फारूख, इब्राहिम, मामूर खा, मुन्नत  नगीना, इलियास खान, अब्दूल रज्जाक नगीना, सैयद जैदी, इकबाल, इस्लाम खानपुर, शेखर पाठखोरी, अबदूल्ला, इशराक बदरपुर, खलील खेड़ा, कमरू उमरा, जमालु रानिका सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे।
मामन खां इंजीनियर का गांव नीमखेडा में जोरदार स्वागत 2

You cannot copy content of this page