Font Size
यूनुस अलवी
मेेवात: शहीद हसन खां मेड़िकल कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को कॉलेज की समस्याओं को लेकर युवाओं की बैंठक आयोजित की गई। बैंठक कि अध्यक्षता युवा नेता अरसद खान अडबर ने कि। इस मौके पर युवाओ ने कहा कि अकेले मेडिकल कॉलेज में 50 समस्याऐं हैं जिनका खुलासा 9 मार्च को गांधी पार्क में किया जाऐगा।
इस मौके पर भारी संख्या में युवा मौजूद रहेगें और सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाऐगा। युवा नेता अरशद खान ने कहा कि कॉलेज में सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं में धीरे-धीरे कटौती की जा रही है। जो चिंता का विषय है। समाजसेवियों ने बड़े संर्घष के बाद लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नल्हड़ में मेड़िकल कॉलेज का र्निमाण कराया है। लेकिन जिस उम्मीद के साथ यंहा गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पा रही है।
अस्पताल से डाक्टरों व विशेषज्ञों की संख्या घटने से हर मरीज को अन्य अस्पतालों में रैफर किया जा रहा है। अस्पताल में अपने इलाज के लिये आने वाले गरीब लोगों के साथ र्दुव्यवहार किया जाता है। सर्जरी के मरीजों को कई-कई दिनों तक देखा नहीं जाता। डाक्टर रात के समय मरीजों की जांच करने नहीं आते बल्कि छोटे कर्मचारियों के सुपर्द छोड कर अपने कमरे में सो जाते हैं। इस लापरवाही से कई मरीजों कि मौत हो चुकी है। अल्ट्रासाउण्ड के लिए कई-कई महीने लोगों को इंतजार करना पड़ता है। उन्होने कहा कि आगामी 9 मार्च को मेडिकल कॉलेज कि समस्याओं के खिलाफ हजारों युवा गांधी पार्क नूंह में इकटठा होगें उसके बाद सीएम के नाम डीसी कि मार्फत एक ज्ञापन सौंपा जाऐगा और बडी रणनीति तैयार कि जाऐगी।