Font Size
पंजाब में सरकार बनाने के बाद आप हिमाचल , राजस्थान और हरियाणा में चुनाव लड़ेगी
यूनुस अलवी
मेवात: आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी नवीन जय हिंद ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। उसके बाद आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में चुनाव लडेगी। उनकी पार्टी हरियाणा को वंशवाद कि राजनीति से छुटकारा दिलाऐगी। नवीन शुक्रवार को मेवात आऐ इस मौके पर उन्होने नूंह में जिला कार्यालय का उदघाटन किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ आप नेता ने कहा कि मेवात का हक उनकी ही पार्टी दिला सकती है। यहां के नेताओं ने मेवात के लोगों को दबाने का काम किया है। प्रदेश का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर कमजोर सीएम है जो खुद कोई फैंसला नहीं ले सकता। भाजपा ने जुमलो और झूठे वायदों के अलावा हरियाणा की जनता को कुछ नहीं दिया। मंहगाई और भ्रष्टाचार को लेकर देश और प्रदेश में सरकार बनाने वाली भाजपा के राज में डीजल, पैट्रोल, रसोई गैस, दाल, सिमंट आदि के दाम दोगुणे हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम आदमी पार्टी की सरकार को काम नहीं करने दे रहे, इसके बावजूद भी उनकी सरकार ने सरकारी स्कूल व अस्पतालों में जो सुविधा गरीब व आम आदमी को दी है आज तक किसी भी सरकार ने नहीं दी। उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिनट-मिनट में अपना फोटो ट्वीट करते रहते है, किसी दिन अपनी डिग्री का फोटो भी ट्वीट करें। जिससे आपकी डिगरी का जनता को पता चल जाऐ। उनका कहना है कि देश में अनपढ आदमी भी प्रधान मंत्री बन सकता है। पर मोदी जी को अपनी डिगरी का प्रचार करने के लिये किसने कहा था।
उन्होंने कहा कि मेवात में सहित पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी का विस्तार करने के लिए 5 मार्च से कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता 100 परिवारों को जोड़ने का काम करेगा। इस अवसर पर शोयब आलम एडवोकेट, अखतर हुसैन ऐडवोकेट, नसीम अहमद, शमीर अहमद, जफरुद्दीन गुमल, अनीश अहमद, इक़बाल खान सहित काफी लोग मौजूद थे।