रक्तदान किसी जरूरतमंद के लिए सबसे बड़ा उपहार : हरदीप सिंह

Font Size

गुरूग्राम ।  यदि हम किसी जरूरत मन्द व्यक्ति के जीवन को बचाना चाहते है तो उसके लिए हमारा रक्त उसके जीवन को बचाने में प्रथम कडी साबित हो सकता है, जो किसी भी बडे उपहार से भी बडा है यह विचार स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विधालय में भारत स्काउट एण्ड गाईड  द्वारा रैडक्रास सोसायटी एंव फाउन्डेशन एगेस्ट थैलिसीमिया के सहयोग से लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ को बेज लगाकर शुभारम्भ करते हुए उपायुक्त हरदीप सिंह ने व्यक्त किए. इस अवसर पर  100 से अधिक अध्यापको ने रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया रक्तदान करने वालो में बडी सख्या में महिला अध्यापिका भी शामिल थी।

 

उपायुक्त ने इस अवसर पर स्कूली बच्चो को पढने, माता-पिता का सम्मान करने, जीवन में ईमानदार बनने का पाठ पढाया वही दूसरी ओर युवा रक्तदाताओ को जरूरतमन्द लोगो के लिए नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए आवाहान किया। उपायुक्त ने कहा कि जो रक्त आज अध्यापको द्वारा दिया गया है वह थैलिसीमिया  से ग्रस्ति बच्चो के लिए किसी उपहार से कम नही है जो उनके जीवन के ताने-बाने को जोडकर रखता है, उन्होने सैकडों अध्यापको को आवाहान किया कि वो नियमित रक्तदान करें और उन युवाओ तक भी इस बात को फैलाए जो अभी तक रक्तदान नही कर पाए है ।

 

इस अवसर पर उपायुक्त ने रक्तदाताओ एंव उल्लेखनीय कार्य करने वाले अध्यापको को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नीलम भण्डारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राम कुमार फल्सवार, रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर, प्रदेश अध्यक्ष प्राथमिक संघ विनोद ठाकरान, सुशीला देवी, तरूण सुहाग, रामफल शर्मा एंव एक उडान  संस्था से कल्याणी सहित अनेक अघ्यापक गण भी उपस्थित थे, रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक सन्त भगत सिंह चैरिटेबल हस्पताल, रैडक्रास  सचिव, भारत स्काउट एण्ड गाईड का भी योगदान रहा।

You cannot copy content of this page