Font Size
सीटी स्कैन का डाक्टर ना होने से दो को दिल्ली रेफर किया
यूनुस अलवी
पुन्हाना: नूंह-अलवर रोड पर गांव मालब के नजदीक डंफर और एलपी ट्र्रक की आमने सामने कि भिडंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में दो कि हालत नाजुक है जिनको दिल्ली सबदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है जबकी दो का नूंह के शहीद हसनखां मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घायलों के परिजनों ने डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
गांव नई निवासी ऐडवोकेट इरफान खान ने बताया कि उनके परिवार से यूसुफ एलपी ट्र्रक पर ड्राईवरी करता है जबकी उसके साथ गांव रानिका निवासी आरिफ रहता है। वे जब फिरोजपुर झिरका से नूंह कि ओर जा रहे थे तो नूंह कि ओर से तेज रफ्तार से आ रहे डंफर ने गांव मालब के नजदीक सामने से टक्कर मार दी।
जिसमें दोनो वाहन आपस में घुस गये। आसपास के लोगो ने कई घंटे कि मशक्कत के बाद ड्राईवर और खलासी को निकाला। उन्होने बताया कि वे चारों घायलों को नूंह के शहीद हसनखां मेडिकल कॉलेज ले गये। उनका कहना है कि सीटी स्कैन का डाक्टर ना होने कि वजह से दोनो गाडियों के आरिफ रानिका और आरिफ खान मलाई को दिल्ली रेफर किया गया है। जिनके सिर में ज्यादा चोटें आई है वहीं बाकी के हाथ-पैर टूट गये हैं।