डीटीयू छात्र को 71 लाख रु. सालाना की नौकरी !

Font Size

नई दिल्ली : दिल्ली टेकनिकल विश्वविद्यालय (डीटीयू) के एक छात्र को अमेरिका के कैब एग्रिगेटर उबर कम्पनी से सालाना 1,10,000 डालर , करीब 71 लाख भारतीय रुपये के पैकेज का ऑफर मिला है.

बताया जाता है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज से बारहवीं करने वाला सिद्धार्थ डीटीयू में कंप्यूटर साइंस फाइनल ईयर का विद्यार्थी है.

गौरतलब है कि डीटीयू कैंपस में अभी तक इंटरनेशनल प्लेसमेंट की सबसे बड़ा ऑफर 1.25 करोड़ रुपये वार्षिक का रहा है. यह ऑफर वर्ष 2015 बैच के छात्र चेतन कक्कड़ को गूगल द्वारा यह दिया गया था.
सिद्धार्थ के अनुसार वह अपनी स्टार्ट-अप योजना शुरू करने से पहले उबर में प्रौद्योगिकी कौशल बढ़ाने की संभावना तलाश रहा है.

22 वर्षीय सिद्धार्थ के पिता बतौर कंसल्टेंट कार्य करते हैं जबकि उनकी मां एक फ्रीलांसर के रूप में स्पीचेज़ को ट्रांसक्रिप्ट करने का कार्य करती है.

You cannot copy content of this page