गुरुग्रामा : रतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव ने हरियाणा सरकार के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा का स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि इससे लोगों का क्वालिटी बेस इलाज मिलेगा । उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने इस क्षेत्र की न सिर्फ अनदेखी की बल्कि हालातों को जटिल बनाते हुए निजी अस्पतालों में लोगों को लुटने के लिए मजबूर कर दिया । इससे सरकारी अस्पतालों में इलाज की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लग गया ।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने इस पूरी व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का काम जिस प्रकार हाथ में लिया है उससे अब सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज की सौ प्रतिशत इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सरकार की कथनी और करनी में भरोसा रखे । उन्होंने कहा कि बीते ढ़ाई साल में सरकार की चिकित्सा सेवाओं के प्रति आमजन का विश्वास बहाल हुआ है ।
ड्यूटी से नदारद रहने वाले चिकित्सक हों या कर्मचारी या अन्य स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में भी सरकार पीछे नहीं हट रही है । अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक मशीनें, उपकरण व अन्य संसाधनों की पूर्ती कर रही है । जिससे लोगों को समय पर इलाज मिलने लगा है । उन्होंने कहा कि सरकार का हर काम और फैंसला जिस प्रकार जनता को राहत देने के लिए है । उसी प्रकार अस्पतालों में चिकित्सकों को अपने कार्य के केंद्र में अस्पताल आने वाले मरीजों को देखने और उनका इलाज सुनिश्चित करने के प्रति अपनी जि6मेदारी को और गंभीरता से समझना होगा । हमारे समाज में चिकित्सक को भगवान् का दर्जा दिया गया है । चिकित्सक इस बात को समझें ।