सरकार ने की दस सदस्यीय उप समूह गठित
चण्डीगढ़ : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में पढ़ी-लिखी युवा पंचायत देने के बाद अब उन्हें ‘शिक्षित से सक्षम’ बनाने की पहल की गई है तथा विभाग ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर जिला परिषदों और ब्लाक समितियों को कुछ विभागों की सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से बजट प्रावधानों के साथ सौंपने के विजन के अनुरूप जिला परिषदों व ब्लॉक समितियों के चेयरमैनों का एक दस सदस्यीय उप समूह गठित किया है।
श्री धनखड़ ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार इस उप-समूह में जिला परिषदें के अध्यक्षों में झज्जर के परमजीत समौटा, पलवल की श्रीमती चमेली देवी, रेवाड़ी की श्रीमती मंजू बाला, रोहतक के श्री बलराज कुंडू तथा कैथल के उपाध्यक्ष मुनीष को शामिल किया गया है, जबकि ब्लॉक समिति के चेयरमैनों में जिला भिवानी की लोहारु ब्लॉक समिति के चेयरमैन श्री नंदलाल, जिला हिसार के हिसार-ढ्ढढ्ढ के हंसराज बेनीवल, जिला करनाल असंध की श्रीमती सीमा देवी, जिला पलवल हथीन ब्लॉक समिति के श्री जाकिर हुसैन व जिला यमुनानगर की जगाधरी ब्लॉक समिति के अध्यक्ष शशी कुमार शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी, 2017 को चंडीगढ़ में जिला परिषद और ब्लाक समिति के चेयरमैनों की आयोजित एक कार्यशाला में मुख्यमंत्री स्वयं उनसे रू-ब-रू हुए थे और पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए ब्रेन स्टोर्मिंग सत्र के बाद उनसे सुझाव मांगे गए थे।