उपाय़ुक्त ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परखी व्यवस्था

Font Size

परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, प्रश्न पत्र डिस्पैच, उत्तर पुस्तिका वितरण व संबंधित दस्तावेज का लिया जायजा

गुरुग्राम 3 मार्च । उपायुक्त अजय कुमार ने सोमवार को जिले में बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, प्रश्न पत्र डिस्पैच, उत्तर पुस्तिका वितरण व संबंधित दस्तावेज के रख-रखाव संबंधी सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले को बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं। ऐसे में परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के लिए संबंधित व्यक्ति प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

परीक्षा केंद्र निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले सेक्टर 4/7 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र की व्यवस्था परखी। मौके पर दसवीं की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के एग्जाम हॉल का दौरा कर उपायुक्त ने परीक्षा सामग्री वितरण व्यवस्था का आकलन किया। केंद्र पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार से परीक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने री-अपीयर, ओपन व सामान्य परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए अपनाई जा रही व्यवस्था की भी जांच की। साथ ही सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बल, नकल रहित परीक्षा के लिए किए गए इंतजाम देखे।
उपायुक्त ने सुनिश्चित किया कि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले प्रश्न पत्र, छात्र संख्या के अनुरूप वितरित हुए हों, इसी तरह अतिरिक्त प्रश्न पत्र स्कूल के रिकॉर्ड में हों। परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था देखने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन भी दौरे पर रही। इसी तरह संबंधित उपमंडल के अधिकारी अपने अपने अधीनस्थ क्षेत्र में दौरे पर रहे। उपायुक्त ने बताया कि दसवीं व 12वीं की नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए जिला के सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का सख्त पहरा सुनिश्चित किया गया है। इनके अलावा पीसीआर, राइडर्स व पेट्रोलिंग टीम को भी परीक्षा केंद्रों के आसपास पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page