गुरुग्राम, 22 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने आज ताऊ देवीलाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए चल रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम राष्ट्रीय भावना, गणतंत्र दिवस की गरिमा और लोक सांस्कृतिक परम्पराओं के अनुरूप होने चाहिए।
हर साल की तरह इस बार भी ताऊ देवीलाल स्टेडियम परिसर में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। आज अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने स्टेडियम परिसर में शिक्षा विभाग की सांस्कृतिक टीमों की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन कसाना को निर्देश दिए कि सांस्कृतिक कार्यक्रम गणतंत्र दिवस समारोह की गरिमा के अनुरूप होने चाहिए। इस बार देश गणतंत्र दिवस समारोह की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसलिए यह आयोजन सभी जिला वासियों के लिए और भी विशेष है। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल की जाएगी, जिसमें सभी विद्यार्थी फुल ड्रेस में आने चाहिए। इस अवसर पर उपायुक्त अजय कुमार राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाली स्कूल टीमों के विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार 24 जनवरी को यह पूर्वाभ्यास गणतंत्र दिवस समारोह की तरह ठीक सुबह 9 बज कर 58 मिनट पर प्रारंभ होगा। स्टेडियम में आने से पहले उपायुक्त जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जो विभाग झांकी में शामिल हैं, वे अपनी थीम को जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी की ई-मेल [email protected] पर भिजवाना सुनिश्चित करें।
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए पुलिस के जवान, महिला पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, होम गार्ड के जवान व मार्च पास्ट में शामिल अन्य टुकड़ियां भी लगातार स्टेडियम में आकर अभ्यास कर रही हैं। इस अवसर पर डीआईपीआरओ मूर्ति, अध्यापिका संगीता, डा. ज्योत्सना, शकुंतला, पूनम, शालिनी, शिक्षक संजय सुनेजा आदि उपस्थित रहे।