- उल्लंघन करने वालों पर नगर निगम गुरुग्राम की सख्त कार्रवाई लगातार जारी
- अपने घर से मलबा उठवाने के लिए एमसीजी की हेल्पलाइन नंबर 9015339966 पर संपर्क करें
गुरुग्राम, 22 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर मलबा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं । अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह ने इसे दंडनीय अपराध बताते हुए नागरिकों को आगाह किया कि उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी रख रही है। सड़क किनारे, ग्रीन बेल्ट और खाली जमीनों पर मलबा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक 105 वाहनों को पकड़ा गया है, जिन पर कुल 12.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि 28 वाहनों पर 24 एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि दोषियों के वाहनों को जब्त किया जा रहा है और उनकी शिकायत थानों में दर्ज कराई जा रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उन्हें मलबा हटवाना हो तो वे एमसीजी की हेल्पलाइन नंबर 9015339966 पर संपर्क करें। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप नंबर 836835661 पर मलबा संबंधी शिकायत फोटो व लोकेशन सहित भेजें।
कानूनी चेतावनी:
डॉ. सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर मलबा फेंकना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ शहर की स्वच्छता और सौंदर्य को भी प्रभावित करता है। ऐसे मामलों में कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
जनता की भागीदारी जरूरी:
नगर निगम ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं और मलबे के निपटान के लिए निगम की सेवाओं का उपयोग करें। निर्माण व तोड़फोड़ के दौरान उत्पन्न हुए अपने मलबे को उठवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।