Education
नीति आयोग और भारती फाउंडेशन ने ‘कॉन्वोक 2021-22’ के शुरू करने की घोषणा की
राज्य सभा में सांसद रूपा गांगुली जबकि लोकसभा में ज्योत्सना चरनदास ने सेन्ट्रल स्कूल में एम पी कोटे की संख्या बढ़ाने की मांग की
देश के लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद केंद्रीय विद्यालयों में बच्चों के एडमिशन कराने के सांसद कोटे की संख्या बढ़ाना चाहते हैं। यह मांग आज सभापति की अनुमति से उठाए जाने वाले मुद्दे के तहत राज्यसभा में महिला सांसद रूपा गांगुली ने केंद्र सरकार से की जबकि लोकसभा में भी यह मुद्दा आज ही कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ से महिला सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत द्वारा ही उठाया गया। रूपा गांगुली ने सेंट्रल स्कूल में एम पी कोटा की संख्या उनके क्षेत्र और जनसंख्या के अनुपात में बढ़ाने की मांग की जबकि लोकसभा में कांग्रेस सांसद ने इसे 10 बच्चों से बढ़ाकर 50 करने की मांग की।