फ्रेंडशिप कराटे चैंपियनशिप मे मेव अकादमी मादलपुर ने जूनियर ओवरआल  ट्रॉफी जीती 

Font Size

मेवात के खिलाडियों ने 3 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक व 4 कांस्य पदक हासिंल किये

 
यूनुस अलवी
 
मेवात:    फरीदाबाद सेक्टर 22 के शोतोकान ट्रेनिंग सेन्टर मे काना जावा शोतोकान रियो फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा फ्रेंडशिप कराटे चैम्पियनशिप का अयोजन कराया गया जिसमें जूनियर ग्रूप की ऑवरआल ट्राफी मेवात नूंह की मेव अकादमी मादलपुर ने जीती और सीनियर ट्रॉफी रावल शकूलव सब जूनियर ट्रॉफी सरूरपुर शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेन्टर ने जीती। 
 
 इस प्रतियोगिता में सैंकड़ो खिलाड़ियो ने बढ चढ़कर कर हिस्सा लिया। मेवात के खिलाड़ियो ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया। प्रदर्शन में मेवात के खिलाड़ियो ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप मे समाज सेवी प्रणव शुक्ला व ऑल इन्डिया फेडरेशन के चीफ सिहान सतनाम सिंह मौजूद थे। उन्होने भी मेवात के खिलाडियों की जमकर तारीफ की है।
 
   मेव अकादमी मादलपुर के निर्देशक इन्टरनेशनल कराटे मास्टर फिशान खान ने बताया कि जूनियर ग्रूप की ऑवरआल ट्राफी मेवात नूंह की मेव अकादमी मादलपुर ने जीती और सीनियर ट्रॉफी रावल शकूलव सब जूनियर ट्रॉफी सरूर पुर शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेन्टर ने जीती है। यह ट्रॉफी मेवात नूंह ने पदको के आधार पर जीती जिसमे 3 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक व 4 कांस्य पदक शामिल है। यह पदक  मेवात के खिलाड़ियो ने अपने-अपने आयु वर्ग मे अखलाक अहमद, मुशर्रफ, सुहैल खान ने स्वर्ण पदक जीता व मुशतकीम, मुजाहिद, मोहम्मद फैज, संदीप, मोहम्म्द सरान,  युसूफ खान ने रजत पदक जीते। इसी तरह अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद आकिल तिगांव, मोहम्म्द साद, शिवम व आकिल परवेज ने कांस्य पदक जीता।
 
  समाज सेवी प्रणव शुक्ला व सिहान सतनाम सिंह हैप्पी ने खिलाड़ियो को पदक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने  मेवात के खिलाडियों कि जमकर तारीफ करते हुऐ कहा कि मेवात के खिलाडियों में एक प्रतिभा छुपी हुई है। मेवात का अलग से जिला बन्ने के बदाद वो प्रतिभा अब सब के सामने आ रही है। एक दिन मेवात के खिलाडी देश-विदेश में मेवात का राम रौशन करेगें। चैम्पियनशिप में मुख्य रूप से नीतेश कुमार,  मास्टर प्रिन्स, फिशान खान, मुकेश सूर्य नारायण, राम दयाल आदि मौजूद  रहे। 

You cannot copy content of this page