ओम शांति रिट्रीट सेंटर में 4 दिवसीय स्पेस सेटलमेंट कम्पटीशन का आयोजन

Font Size

नासा की पहल 

चीन व पाकिस्तान के छात्र भी ले रहे हैं भाग

गुडग़ांव, (अशोक): धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) द्वारा 4 दिवसीय 13वां एशियन रीजनल स्पेस सेटलमेंट डिजाइन कम्पटीशन का शुभारंभ रविवार को किया गया। इस आयोजन में पाकिस्तान एवं चीन सहित भारत के भी 300 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं।

 

संस्था की बीके मोनिका ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. सुहास पेडनेकर ने किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों की 5 टीमों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य छात्रों को रचनात्मकता तकनीकी एवं अंतरिक्ष की जानकारी देना है।

 

प्रतियोगिता में छात्रों से अंतरिक्ष में डिजाईन की जाने वाली कालोनीज के प्रारुप तैयार कराए जाते हैं। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बीके मोनिका ने उन्हें योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग से एकाग्रता आती है, जिससे चीजों को समझने में और भी अधिक आसानी होती है। साईंस का साईलेंस से बहुत गहरा संबंध है। आयोजन को अनीता गेल, डगलस स्टॉक, वैज्ञानिक हीथर पॉल व अभिषेक ने भी संबोधित किया।

You cannot copy content of this page