– सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में निभाएंगे प्रभावी जिम्मेदारी
गुरुग्राम, 6 मार्च : हरियाणा सिविल सर्विस 2016 बैच के अधिकारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को एसडीएम नार्थ गुरुग्राम का पदभार ग्रहण कर लिया है। एसडीएम रविंद्र कुमार ने पदभार संभालने उपरांत डीसी निशान्त कुमार यादव के साथ शिष्टाचार भेंट करते हुए जिला प्रशासन की ओर से क्रियान्वित योजनाओं को प्रभावी रूप से निभाते हुए अपनी ड्यूटी का सजगता से निर्वहन करने की बात कही। रविंद्र कुमार हाल ही में रेवाड़ी से स्थानांतरित होकर गुरुग्राम आए हैं।
एसडीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से जनसेवा में निभाई जा रही जिम्मेदारी को वे बखूबी निभाएंगे और प्रयास रहेगा कि आमजन के हितों को मद्देनजर रखते हुए वे अपनी प्रशासनिक जिम्मेवारी के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि डीसी के नेतृत्व में वे गुरुग्राम जिला प्रशासन की कार्यशैली को गुणवत्तापरक बनाए रखते हुए जन सेवाओं को प्रदान करने में सक्रियता रखेंगे।