दिव्यांगजन प्रस्तुत म्यूजिकल शो उड़ान कन्वेंशन व उड़ान आइडल का ग्रेंड फिनाले 10 मार्च को

Font Size

परम आराधिका मंजू बाईसा के कर कमलों से सम्मानित होंगे दिव्यांगजन

गुरुग्राम । गुरुग्राम के सेक्टर 45 स्थित ग्रीनवुड सिटी के होटल सकुरा में रेडियो उड़ान दिव्यांगजन के लिए समर्पित एक अग्रणी संस्था द्वारा आयोजित  सशक्तिकरण  के साथ विविधता में सामंजस्य’ थीम पर आधारित दिव्यांगजन द्वारा प्रस्तुत म्यूजिक शो उडान  कन्वेंशन  व उड़ान आइडल का ग्रेंड फिनाले 10 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा।

रेडियो उड़ान के महासचिव दानिश महाजन ने कहा कि हमारा उद्देश्य दिव्यांगजन की व्यक्तिगत उपलब्धियों व प्रतिभा को समाज के सामने प्रदर्शित  करना है। ग्रेंड फिनाले में विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होनें यह भी बताया कि सम्मनित अतिथियों में परम आराधिक मंजू बाईसा, राजेश अग्रवाल सचिव डीईपीडब्ल्यूडी एमएसजेई भारत सरकार, सीएमओ ग्रुरुग्राम डा. वीरेंद्र यादव, आईक्यू अस्पताल के एमडी डॉ अजय शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। दिव्यांगजन सम्मानित अतिथियों के साथ समावेशिता व सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाएंगें।

रेडियो उड़ान की निदेशक मीनल सिंघवी ने कहा कि ग्रेंड फिलाने सेवलाॅन स्वस्थ इंडिया, बाबोसा कमांडो फोर्स, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, दीपस्तंभ फाउंडेशन व ग्लो हेल्थ के विशेष सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। हमें बेहद खुशी हो रही है कि दिव्यांगजन के लिए यह संस्था आगे आई है। उन्होने कहा कि रेडियो उडान की मुख्य विषेशताए निम्न प्रकार से है जैसे उपलब्धियों को प्रदर्शित करना, समूह चर्चा, वितीय अंतदृश्टि, कलात्म अभिव्यक्ति, आकर्षण गतिविधियां आदि प्रमुख हैं।

You cannot copy content of this page