जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज : स्थानीय ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को कस्बे में भगवान परशुराम जी की जयंती बडे ही उत्साह व उल्लास के साथ मनाई गई। जिसके तहत सुबह प्रभात फेरी एवं हवन के कार्यक्रम सम्पन्न किए गए। इसके बाद शाम को पुराने रामलीला मैंदान में स्थित ब्राह्मण समाज धर्मशाला से शोभायात्रा विभिन्न झांकियों से सुसज्जित होकर बैण्ड-बाजों के साथ क़स्बे के चौपड़ा बाजार, मैन बाजार, बस स्टैंड, सैनी मौहल्ला सहित अन्य मुख्य-मुख्य स्थानों से होते हुए नए रामलीला में पहुंची। इससे पूर्व भगवान परशुराम के डोले की क़स्बे में विभिन्न समाजों के द्वारा जगह-जगह आरती की गई व शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
इसके बाद नए रामलीला मैंदान में आयोजित कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखिल वशिष्ठ के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय समाज सहित कामां, डीग, नगर, सीकरी, पहाडी, गोपालगढ के ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए।