हरियाणा की सुरक्षा के लिए किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा : अनिल विज

Font Size

सरकार किसानों के हक में काम करना चाहती है और केंद्र के मंत्री पंजाब में आकर उनसे बात कर रहे हैं – अनिल विज

‘‘लगता है कि राहुल गांधी फरस्टेशन (निराशा) के कारण कन्फ्यूज हो गए’’- विज

चंडीगढ़, 11 फरवरी  : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किसान संगठनों के दिल्ली कूच पर कहा कि हमने हरियाणा को हर हाल में सुरक्षित करना है, वह (किसान संगठन) कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेंगे तो इसकी इजाजत बिलकुल भी नहीं दी जाएगी।

श्री विज आज पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

केंद्र के मंत्री पंजाब में जाकर किसानों से बात कर रहे हैं- विज

इनेलो विधायक अभय चौटाला के एमएसपी गारंटी के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार किसानों के हक में काम करना चाहती है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहायता राशि की तीन किश्ते (दो लाख करोड रुपये से अधिक) की किसानों को दी जाती है और अब भी केंद्र के मंत्री पंजाब में जाकर किसानों से बात कर रहे है। श्री विज ने कहा कि सरकार उनसे (किसान संगठन) बात करना चाहती है क्योंकि बातचीत से ही हल होगा।

‘‘लगता है कि राहुल गांधी फरस्टेशन (निराशा) के कारण कन्फ्यूज हो गए’’- विज

राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘लगता है कि राहुल गांधी फरस्टेशन (निराशा) के कारण कन्फ्यूज हो गए है। इसलिए उनको समझ नहीं आ रहा कि उनको क्या करना है’’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालो में इतना काम किया है और आने वाले समय में भी इतना काम करेंगे कि आने वाली पीढ़ियां इनको (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी) भगवान की तरह पूजेगी। श्री विज ने कहा कि 70 सालो में कांग्रेस की सरकारों को वह सभी काम कर देने चाहिए थे जो अब 70 साल बाद शुरू हुए है और विकसित भारत की कल्पना लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्य शुरू किए हैं।

केजरीवाल जेल से बचने के लिए प्रपंच रच रहे हैं – विज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बयान कि उनके साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार हो रहा है, पर तंज कसते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी वह (अरविंद केजरीवाल) एक बार भी अंदर गए तो है नहीं, अंदर जायेंगे तब इनको पता लगेगा कि इनके साथ कैसा सलूक होता है और इनके साथ कहां आंतकवादियों जैसा सलूक किया। विज ने कहा कि ये जेल से बचने के लिए इस तरह के प्रपंच रच रहे है जिससे उन्हें जेल न जाना पड़े, ऐसी स्थिति बन जाए और वह जेल से बच जाए। उन्होंने कहा कि इतनी बार इनको सम्मन दिए और वह जाते है नहीं। विज ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब ये कुछ नहीं थे तब ट्वीट करते थे कि इतने सम्मन पर भी सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हो रहे। विज ने कहा कि इनका जो ट्वीट है वही टवीट इनके ऊपर लागू होना चाहिए।

जनसमस्याओं को सुना गृह मंत्री अनिल विज

वहीं, आज गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। पलवल से आए परिवार ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि पुलिस ने उनके बेटे को फर्जी केस में अंदर कर दिया जिसके बाद उनके बेटे की मृत्यु हो गई। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस कम्पलेन अथॉरिटी को मामले की जांच के निर्देश दिए। इसी तरह, कुरुक्षेत्र से आई महिला ने उससे छेड़छाड़ करने, नूंह से आई महिला ने पति द्वारा उसे घर से निकालने, पानीपत से आई महिला ने पति द्वारा उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए। जींद निवासी महिला ने छेड़छाड़ व मारपीट मामले की जांच अन्य जिला पुलिस से कराने, हिसार निवासी फरियादी ने चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने, जींद निवासी व्यक्ति ने जमीनी धोखाधड़ी करने व अन्य कई शिकायतें की जिन पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

You cannot copy content of this page