जुरहरा-पहाड़ी रोड हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त, आमजन को रही भारी परेशानी

Font Size

-सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी को कराया समस्या से अवगत

जुरहरा, जिला डीग रेखचंद्र भारद्वाज: जुरहरा से पहाड़ी रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके चलते वाहन चालकों व क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जुरहरा सहित क्षेत्र के लोग अलवर व जयपुर जाने के लिए इसी रोड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन रोड के टूटे होने से 17 किलोमीटर का सफर पूरा करने में करीब एक घण्टे का समय लग रहा है। इस रोड पर पडने वाले गांवों में तो रोड़ ही हालत इतनी बदतर है कि वहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

इस रोड की हालत खराब होने से लोगों मुम्बई हाइवे तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है। रविवार को जुरहरा क़स्बा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र खण्डेलवाल ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र भरतपुर में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया है और जल्द से जल्द उक्त मार्ग को दुरूस्त कराने की मांग की है। भूपेन्द्र खण्डेलवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी ने जल्द ही जुरहरा-पहाड़ी रोड को सही कराने का आश्वासन दिया है।

You cannot copy content of this page