फरीदाबाद : मानव एकता परिषद ने देश में शांति अमन के लिये गणतंत्र दिवस के मौके पर हाथो में तिरंगा लेकर सिटी पार्क से आरंभ करते हुये बल्लभगढ के चारो ओर फेरी लगाते हुये सिटी पार्क आये और शगीदों को नमन किया.
इस मौके पर राष्टीय अध्यक्ष बृज भूषण सैनी, हंसराज कपस्या, राम रतन,हरिओम सैनी,देवेन्द्र गुप्ता, गिरराज प्रसाद गोयल, फोरन सिंह के अलावा दर्जनों लोग ने प्रभात फेरी में हिसा लिया.
प्रभात फेरी के बाद सिटी पार्क में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुये बृजभूषण सैनी ने कहा कि हमें अपने शहीदो के पद चिन्हों पर चलना चाहिये, देश के लिये हमें जीना है और मरना है, समाज में फैले कुरितियों को दूर करना करना है, लोगों को समाज के हित में काम करना चाहिये ताकि किसी को परेशानी नही हो, मानव एकता परिषद का मकसद है सभी मानव को एक सूत्र में बांध कर एकता के सूत्र में बांधना है,
मानव एकता परिषद ने निकाली बल्लभगढ में प्रभात फेरी
Font Size