Font Size
“विदेशी कंपनी से हुआ निवेश करार”
यूनुस अलवी
मेवात: प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल बृहस्पतिवार को मेवात जिला पहुंचे। सबसे पहले उन्होने गणतंत्र दिवस के पर्व पर नूंह के यासीन मेव डिगरी कॉलेज के प्रांगण मेें झंडा फहराया और परेड की सलामी। इस मौके पर उनके साथ महाभारत के अर्जुन फिरोज खान भी मौजूद थे। परेड कि सलामी के तुरंत बाद आई बारिश ने गणतंत्र समारोह मेें रंग में भंग डालने का काम किया। बारिश कि वजह से समारोह को बीच में ही समाप्त कर दिया गया। उसके बाद नूंह के सर्किट हाउस में जाकर समाज में बेहतर कार्य करने वालें पुलिस समाजसेवी और लोगों को प्रसंनीय पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह के बाद उद्योग मंत्री नूंह स्थित हिदायत कालोनी में भाजपा के वरिष्ट नेता ऐडवोकेट फखरूदीन चंदेनी के निवास पर पहुचें। इस मौके पर उनका फूल मालाओं और पगडी पहनाकर जोदार स्वागत किया गया। मंत्री के साथ आऐ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सूरज पाल उर्फ अम्मु, गोसेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला और जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया गया। उसके बाद मंत्री विपुल गोल गांव मालब में सरपंच साबिर के निवास पर पहुचें जहां भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा मंत्री मालब में ही कई लोगों के घर जाकर मिले। इससे पहले वह मोलाना रफीक आजाद के घर पहुंचे जहां उनको सोल उठाकर सम्मानित किया गया। उद्योग मंत्री का नूंह में भी गई जगह लोगों ने पगडी बांध कर सम्मानित किया। उन्होने मेवात के लोगों को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार मेवात के विकास पर खास ध्यान दे रही है।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ उद्योग मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का मेवात इलाके में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगाने का इरादा है। उनका कहना है कि एक विदेशी कंपनी से मेवात के आईएमटी रोजका मेव स्थित एक हजार एकड जमीन में उद्योग लगाने का करार हुआ है। उसके बाद मेवात मेें युवाओं के रोजगार के अवसर बढेगें। इसके अलावा पंचायतों से दुगने किराये के लीज पर जमीन लेकर गावों में उद्योग लगाऐ जाऐगें। युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर उनको कंपनी में रोजगार लायक बनाया जाऐगा।