Font Size
-पूरे माह श्रद्धालु करेंंगे पवित्र नदियों में स्नान
गुरुग्राम , 29 अक्तूबर : रविवार से कार्तिक मास शुरु हो गया है। कार्तिक मास को अत्यंत पवित्र व पुण्यदायक माह माना गया है। धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि जो कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में अन्न का दान करता है, वह दुर्गम संकट से पार हो जाता है और मर कर अक्षय सुख का भागी होता है। स्कंदपुराण में भी उल्लेख है कि कार्तिक के समान दूसरा कोई मास नहीं, सतयुगके समान कोई युग नहीं, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगाजीके समान कोई तीर्थ नहीं है। श्रद्धालु पूरे कार्तिक मास पवित्र नदियों में स्नान कर ईश स्तुति करते हैं। जहां नदियां नहीं हैं, वहां ठंडे जल से ही श्रद्धालु पूरे माह स्नान करते हैं। जिसकी व्यवस्था श्रद्धालुओं ने कर ली है।