गणतंत्र दिवस के लिए ताऊ देवीलाल स्टेडियम पूरी तरह से तैयार

Font Size
गुरूग्राम: गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह के लिए गुरुग्राम का ताऊ देवीलाल स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है, जहां पर हरियाणा के सहकारिता राज्यमंत्री मनीष कुमार ग्रोवर प्रात: 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस समारोह की तैयारियों को आज उपायुक्त हरदीप सिंह ने अंतिम रूप दिया और समारोह स्थल का निरीक्षण किया।
 
सहकारिता मंत्री सर्वप्रथम प्रात: 9:30 बजे स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन परिसर में बने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर देश की आजादी आंदोलन से लेकर आज तक शहीद हुए रणबांकुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके तुरंत बाद वे गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। परेड का नेतृत्व एसीपी हैडक्वार्टर धारणा यादव कर रहीं हैं जिसमें 10 टुकडिय़ंा भाग ले रही हैं जिनमें हरियाणा पुलिस, हरियाणा महिला पुलिस, हरियाणा ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर विंग, एनसीसी जूनियर विंग, स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी), गल्र्स गाईड तथा स्काऊट्स व प्रजातंत्र के प्रहरी शामिल है। मार्च पास्ट पर बैंड की धुन गुरु नानक स्कूल, देव समाज स्कूल व ग्लोबल स्कूल द्वारा दी जा रही है। संबोधन के बाद सहकारिता राज्यमंत्री मनीष कुमार ग्रोवर समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों तथा स्वतंत्रता सेनानियों की विरांगनाओं को सम्मानित करेंगे।
 
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक पीटी शो, डंबल तथा लेजिय़म शो प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह की सबसे आकर्षक प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी, जो स्कूली बच्चों द्वारा कड़ी ठंड में मेहनत से तैयार किए गए है। इसके अलावा, दर्शकों को विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित झांकियां देखने को मिलेगी और मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। समारोह का समापन राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 की छात्राओं द्वारा गाए जाने वाले राष्ट्रीय गान के साथ होगा। 
 
उपायुक्त हरदीप सिंह से सभी जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे इस जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में अवश्य भाग लें।

You cannot copy content of this page