– उपमंडल स्तर पर भी होंगे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम
गुरूग्राम, 23 जनवरी। गुरूग्राम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय समारोह में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मनाया जाएगा।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी जिला में उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि मानेसर उपमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह नखड़ोला में आयोजित किया जाएगा जहां गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी प्रकार पटौदी उपमंडल में यह समारोह अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा जहां स्थानीय विधायक बिमला चौधरी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। डीसी ने बताया कि सोहना उपमंडल में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में स्थानीय विधायक तेजपाल तंवर मुख्यातिथि होंगे।
वहीँ बादशाहपुर उपमंडल में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव
राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, यह कार्यक्रम सेक्टर 43 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। सभी आयोजन स्थल पर देश भक्ति व विभिन्न लोक संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेंगे। समारोह में परेड की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि समारोह में सरकारी विभागों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित झांकियां भी निकाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल व आस-पास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, बैरिकेडिंग, परेड व सलामी दस्ता, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान आदि की व्यवस्था संबंधित विभागों को करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीसी अजय कुमार ने कहा कि मुख्य अतिथि समारोह स्थल पर पहुंचने से पहले सिविल लाइन्स स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर देश की आजादी आंदोलन से लेकर आज तक अपने प्राणों की शहादत देने वाले रणबांकुरों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।