Font Size
यूनुस अलवी
नूंह : जिला प्रशासन की ओर से 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम यासीन मेव डिग्री कालेज नूंह में आयोजित किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त मनीराम शर्मा मुख्यातिथि होंगे। इसके अलावा जिले के विभिन्न स्थानों पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंंगे। जिलास्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रंगोली मेकिंग, स्लोगन राइटिंग व डिबेट कंपीटीशन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों तथा बेस्ट बीएलओ को प्रमाण-पत्र तथा नकद पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित करेंगे। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नए मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र भी प्रदान करेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय के नायब तहसीलदार जयकिशन ने बताया कि नंूह विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अड़बर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घासेड़ा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंडरी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल आकेड़ा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर-नमक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम होंगे।
इसी प्रकार फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगीना, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल साकरस, राजकीय हाई स्कूल बीवां, राजकीय हाई स्कूल दोहा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स फिरोजपुर झिरका तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र मेें राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिनगवां, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुन्हाना, राजकीय हाई स्कूल बीसरू, राजकीय हाई स्कूल शिकरावा व राजकीय हाई स्कूल नई में भी कार्यक्रम होंगे।