गणतंत्र दिवस पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल नूंह में ध्वजारोहण करेगें

Font Size
 
यूनुस अलवी
 
नूंह :   नूूंह के यासीन मेव डिग्री कालेज में 26 जनवरी को भव्य रूप से मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ध्वजारोहण करेगें व परेड की सलामी लेगें। इसी कड़ी में वाईएमडी कालेज में कल 24 जनवरी को प्रात: 09 बजे गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल होगी, जिसका निरीक्षण उपायुक्त मनीराम शर्मा करेगें। गणतंत्र दिवस समारोह में मास पीटी, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। 
 
उपायुक्त ने सभी विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम समयबद्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि होगें वे परेड का निरीक्षण करने के उपरांत जिले के  लोगों के नाम अपना संदेश देंगे और मार्च पास्ट की सलामी भी लेंगे।
 
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग समारोह से संबंधित सभी प्रकार की अपनी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का अभ्यास अच्छी प्रकार से होना चाहिए। मास पीटी में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शामिल किया जाए तथा सभी बच्चों की टीमों के हैड को बच्चों को अनुशासन में रखने की हिदायत दें। परेड में पुलिस, होम गार्ड व बच्चों की टुकड़ियां फुल ड्रैस में कदम से कदम मिलाकर चलें। स्टेज व समारोह स्थल पर साफ-सफाई व सजावट अच्छी प्रकार से हो। सभी विभागों की ओर से सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित करती झांकियां निकाली जाएं। बिजली-पानी का पूरा प्रबंध हो।

You cannot copy content of this page