Font Size
गुरुग्राम – स्पा की आड़ में देहव्यापार का भंडा फोड़, सहारा मॉल में स्थित स्पा में चल रहा था रैकेट . पुलिस ने छापेमारी कर किया भंडाफोड़.
एक दर्जन से ज्यादा लड़कियां और ग्राहक को लिया हिरासत में.
गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाने के एस एच ओ विशाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने सहारा माल स्थित क्वीन स्पा में देर शाम छपा मारा. पुलिस ने उक्त स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार में संलिप्त 3 लड़के और 13 लड़कियों को गिरफ्तार कर स्पा मालिक के खिलाफ इम्मोरल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.