25 मार्च को गुरुग्राम में होगा ‘‘इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स सीजन-3’’ इंडियाज बिग्गेस्ट पेजेंट व इंडियाज नेस्ट टाॅप इंटरनेशनल माॅडल मिस्टर, मिस व मिसेज के लिए ऑडिशन   

Font Size

 
डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग के लिए होगा ऑडिशन

गुरुग्राम : डांसिंग, एक्टिंग व मॉडलिंग का शौक रखने वाले बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, 25 मार्च 2023 को दृष्टि एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित ‘‘इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स सीजन-3’’ इंडियाज बिग्गेस्त पेजेंट व इंडियाज नेस्ट टॉप इंटरनेशनल मॉडल मिस्टर, मिस व मिसेज के लिए गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-3 स्थित होटल ऐमजाॅन रेजीडेंसी में ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा। इस  ऑडिशन   में एक वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। मेगा फाइनल में अब्बल प्रतिभागियों को मॉडलिंग व एक्टिंग करने का मौका मिलेगा।

तरक्की के नित नए पायदान चढ़ रहे गुरुग्राम में माॅडल व  फैशन की दुनियां के लिए भी द्वार खुलने लगे हैं। माॅडलिंग और  फैशन   वल्र्ड की तमाम कंपनियां यहां आकर युवाओं को उनके सपनें साकार करने का मौका दे रही है। इस  ऑडिशन  के निर्णायक मंडल में  मशहूर कोरियोग्राफर व एक्टर बाबला कथूरिया,  दृष्टि एंटरटेनमेंट के फाउंडर चेयरमैन  मनीष कथूरिया, डायरेक्टर धीरज विग, मिसेज इंडिया-ब्यूटी विग, मिस इंडिया मीनाक्षी चैधरी, मिस्टर इंडिया  विशाल ग्रोवर व अर्नब गोस्वामी सहित  फैशन दुनियां के कई लोग  शामिल   होंगे।

मशहूर कोरियोग्राफर व एक्टर बाबला कथूरिया ने बताया कि छोटे  शहरों के युवा बच्चें  मुंबई   व अन्य  शहरों  में जाकर खो जाते हैं। संचार क्रांति के युग में अब बड़ी बड़ी कंपनियां छोटे  शहरों की ओर  ऑडिशन  के लिए रुख कर रही है।  ऑडिशन  में कोचयनित प्रतिभागियों का मेगा  ऑडिशन  होगा, जिसमें प्रथम, दितीय व तृतीय आने वाले को माॅडलिंग और एक्टिंग के लिए मंच प्रदान किया जाएगा।

You cannot copy content of this page