यूनुस अलवी
मेवात: पुन्हाना डाकघर के सामने नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की जमकर धज्जियां उडाई जा रही है। शिकायत करने के बावजूद भी नगरपालिका के कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। मजबूरन डाकघर के कर्मचारी दुर्गंध भरे माहौल में काम करने को मजबूर है। जानकारी के मुताबिक जमालगढ रोड पर स्थित पुन्हाना उपमंडल का मुख्य डाकघर मुख्य द्वार पर भरा गंदा पानी भरा हुआ है।
सडक के पास से निकल रहे नाले के ओवरफलो होने के कारण नाले का गंदा पानी डाकघर के मुख्य द्वार पर एकत्रित हो रहा है। डाकघर के कर्मचारियों के अलावा डाकघर में काम कराने के लिए आने जाने लोगों को भी इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। डाकघर के सब पोस्ट मास्टर अय्युब खान ने नगरपालिका में शिकायत की लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं सका है। उन्होने बताया कि गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध के कारण उन्हें काम करना मुश्किल हो गया है।
डाकघर में आने वाले लोग गदें पानी से निकलकर आते है जिसके कारण डाकघर में गंदगी फैलती है। उन्होंने बताया की सुबह जब डाकघर खोलते है तो मेन गेट पर काफी सारा गंदा पानी एकत्रित हो जाता है। इसके बारे में नगरपालिका में लिखित में शिकायत की हुई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।