खेलो इण्डिया में हरियाणा के आइस स्केटर्स ने जीते 19 पदक

Font Size

तीसरे खेलों इण्डिया में गुरुग्राम के आइस स्केटर्स का चला जादू


तीन गोल्ड, आठ सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज मेडल सहित जीते 19 पदक
गुरुग्राम की कशिश, फरीदाबाद के जतिन सहरावत व फतेहाबाद के कपीश कौशिक ने जीते गोल्ड


गुुरुग्राम। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित तीसरे खेलों इण्डिया में शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की आइस स्केटिंग टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। हरियाणा के आइस स्केटर्स ने तीन गोल्ड, आठ सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज सहित कुल 19 पदक जीते हैं। इनमें अकेले गुरुग्राम के स्केटर्स ने ही 10 मेडल जीते हंैं। हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान की अगुवाई में प्रदेश के 24 स्केटर्स ने खेलों इण्डिया में हिस्सा लिया था। उसके बाद प्रदेश की टीम सोमवार सुबह ही वापस लौटी है।

खेलो इण्डिया में हरियाणा के आइस स्केटर्स ने जीते 19 पदक 2

यह जानकारी देते हुए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि फिगर स्केटिंग में गुरुग्राम की कशिश शर्मा ने गोल्ड, अंडर -19 में चेल्सी सिंह ने सिल्वर प्राप्त किया। इसी प्रकार फिगर स्केटिंग के  ही सीनियर वर्ग में 15 से 19 आयु वर्ग में रिकार्ड प्रदर्शन करते हुए जतिन सहरावत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, इसी श्रेणी में ही गुुरुग्राम के भविष्य ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है।

इसी प्रकार अंडर-15 में फतेहाबाद के कपिश कौशिक ने गोल्ड जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया तो तो उत्कर्ष सक्सेना ने सिल्वर मेडल जीत कर हरियाणा की पदकों में इजाफा किया। इसी ग्रुप में लड़कियों में सौम्या सक्सेना ने सिल्वर तो अर्शिया हिसार ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार स्पीड स्केटिंग में 15 से 19 आयु वर्ग में 1000 एवं 500 मीटर दूरी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की तवेशा यादव ने रजत पदक, स्तुति ने कांस्य पदक जीता है। स्पीड स्केटिंग-500 मीटर में रुही शर्मा ने सिल्वर मेडल प्राप्त करके प्रदेश का गौरव बढ़ाया। इसी प्रकार जीता। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में रैना कुकरेजा ने सिल्वर एवं अनुष्का मर्चेंट ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

सभी विजेता खिलाडिय़ों को विंटर खेल जम्मू कश्मीर खेल परिषद, खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं जम्मू और कश्मीर शीतकालीन खेल संघ की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान इस दौरान आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री अमिताभ शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव जगराज साहनी एवं हरियाणा आइस स्केटिंग के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान, टीम मैनेजर ज्योति लोहान, हरियाणा टीम के कोच रवि ढिल्लो, कोषाध्यक्ष मुकेश बत्रा सहित विभिन्न प्रदेशों के कोच एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।


विंटर खेलों इंडिया में शामिल खेल:-


इस खेल ईवेंट में फिगर स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग, स्नो स्कीइंग, स्नो रग्बी, स्नो आइस स्टॉक, स्नो बेसबॉल, स्नो माउंटेनियरिंग, स्नो शू, आइस हॉकी आदि खेलों को शामिल किया गया था।  


इन प्रदेशों के स्केटर्स ने लिया है हिस्सा:-
हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान एवं महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार तीसरे खेलो इंडिया में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा के अलावा कुल 16 राज्यों के 356 से अधिक आइस स्केटर्स हिस्सा लिया है।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page